Alcohol Smuggling : लुधियाना में शराब, हेरोइन व गांजा सहित तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Alcohol Smuggling नए साल पर लुधियाना पुलिस ने तस्कराें के ठिकानाें पर रेड की। इस दाैरान शहर मेंशराब हेरोइन व गांजा की तस्करी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 02:28 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 02:28 PM (IST)
Alcohol Smuggling : लुधियाना में शराब, हेरोइन व गांजा सहित तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
शहर में तस्करी के आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Alcohol Smuggling : शहर में साल के पहले दिन शराब, हेरोइन व गांजा की तस्करी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। पहले मामले में थाना दरेसी की पुलिस ने गुरु नानक देव नगर के रहने वाले आरोपित रिशी सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपित शराब की तस्करी करता है। जिसे गुरु नानक नगर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 पेटियां शराब की बरामद की।

वहीं दूसरे मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने एसबीएस नगर पक्खोवाल रोड निवासी मित्तल कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी को उनकी पुलिस पार्टी लोधी क्लब रोड पर मौजूद थी। जहां आरोपित एक थैला उठाकर आ रहा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके थैले से 24 बोतल शराब की बरामद हुई।

 वहीं थाना मेहरबान की पुलिस ने गांव सीड़ा निवासी राज कुमार के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित शराब तस्करी का काम करता है, जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल शराब की बरामद की गई।

 इसी के साथ थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने हेरोइन के साथ शिवपुरी के रहने वाले आरोपित मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह ख्वाजा कोठी चौक पर मौजूद थे। जहां आरोपित सामने से आ रहा था। जब शक के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

थाना डेहलों की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर हेरोइन बरामद की है। आरोपितों के नाम प्रीत नगर दुगरी निवासी कमलप्रीत सिंह व गोपालपुर गांव निवासी जीवन है। पुलिस के अनुसार 1 जनवरी को आरोपित अपनी एक्टिवा पर सवार सवार होकर हेरोइन लेकर निकले थे। जिन्हें नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर 60 ग्राम हेरोइन व एक्टिवा बरामद की।

 वहीं एक अन्य मामले में थाना मोती नगर नगर की पुलिस ने जमालपुर कॉलोनी निवासी राहुल चौरसिया को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि उनकी पुलिस टीम राम दरबार चौक सेक्टर 39 में गश्त कर रही थी। जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपित चौरसिया पान भंडार गोल मार्केट अर्बन स्टेट जमालपुर में गांजा बेच रहा है। जहां पुलिस ने छापामारी कर आरोपित को 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी