Action Against Drugs : 24 घंटों में 110 ग्राम हेराेइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार Ludhiana News

आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके रविवार अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 12:26 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 03:06 PM (IST)
Action Against Drugs : 24 घंटों में 110 ग्राम हेराेइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार Ludhiana News
Action Against Drugs : 24 घंटों में 110 ग्राम हेराेइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना [राजन कैंथ]। बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्करी करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके रविवार अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। पहले मामले में थाना सलेम टाबरी पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को काबू किया है।

कार में सवार होकर जा रहे थे डिलीवरी देने

एसआई मनजिंदर कौर ने बताया कि पुलिस को शनिवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित हेराेइन तस्करी का काम करते हैं। वो लोग हेराेइन की डिलीवरी देने के लिए मोहल्ला पीरू बंदा की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर जालंधर बाइपास चौक के पास की गई नाकाबंदी के दौरान तीनों को उस समय काबू किया गया, जब वो मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर जा रहे थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से उक्त हेरोइन बरामद हुई। आरोपितों की पहचान मुलांपुर निवासी शिंदरी, संगरूर के गांव खेड़ा निवासी सन्नी सिंह तथा गांव रछीन निवासी पवनदीप सिंह के रूप में हुई। मनजिंदर ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपितों के नेटवर्क संबंधी जानकारी हासिल की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि वो कहां से हेराेइन लाकर आगे किसे बेचते थे।

दूसरी और थाना डिवीजन नंबर-4 पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को काबू किया। एएसआई जनक राज ने बताया कि आरोपित की पहचान सलेम टाबरी के मोहल्ला पीरू बंदा निवासी दीपू के रूप में हुई। पुलिस ने शनिवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर फतेहगढ़ मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के पास की गई नाकाबंदी के दौरान उसे काबू किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी