झुग्गी में सो रहे डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण

बहादुरके रोड स्थित बाजीगर डेरा इलाके में शनिवार की देर रात झुग्गी से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे इमरान का अपहरण हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 07:20 AM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 07:20 AM (IST)
झुग्गी में सो रहे डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण
झुग्गी में सो रहे डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण

जागरण संवाददाता, लुधियाना

बहादुरके रोड स्थित बाजीगर डेरा इलाके में शनिवार की देर रात झुग्गी से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे इमरान का अपहरण हो गया। इसका पता तब चला, जब सामने की झुग्गी में सो रहे व्यक्ति ने उसका बैग चोरी होने का शोर मचाया। बच्चे के पिता शाहदीन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना सलेमटाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मामले की जांच शुरू की। रविवार की सुबह एसीपी लखवीर सिंह टिवाणा भी जांच के लिए पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए शाहदीन ने बताया कि उसका दूध का काम है। बाजीगर बस्ती में वह झुग्गी बनाकर अपने बेटे इमरान, बेटी रवीना (8) और पत्नी के साथ रहता है। उनकी झुग्गी के सामने भी एक झुग्गी है। जिसमें मजदूर रहते हैं। शनिवार की रात रोज की तरह वह अपने परिवार के साथ झुग्गी में सो रहा था। तभी देर रात करीब ढाई बजे शोर सुनाई दिया। वह जैसे ही उठे तो देखा कि उनका बेटा उनकी पत्नी के पास नहीं था। वह बाहर निकले तो देखा कि सामने की झुग्गी वाला मजदूर चिल्ला रहा था कि कोई उसका बैग लेकर कोई भाग गया। जिसमें पैसे, कपड़े व अन्य सामान था। पहले तो उन्होंने बच्चे को इधर-उधर तलाशना शुरू कर दिया। लेकिन पता नहीं चला। तड़के करीब 3 बजे उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद थाना सलेमटाबरी की पुलिस पहुंच गई। जिन्होंने जांच शुरू कर दी है। पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। लेकिन कुछ ही कैमरे चेक हो पाए, क्योंकि अधिकांश फैक्ट्रियां बंद होने की वजह से पुलिस सीसीटीवी देख नहीं पाई।

--

फिलहाल बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया। पिता के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

विजय कुमार, थाना सलेमटाबरी प्रभारी

chat bot
आपका साथी