Ludhiana News: नशा तस्करी के मामले भगोड़ा घोषित हुई महिला तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

Ludhiana News एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने 2022 के नशा तस्करी के मामले में फरार चल रही महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 258 ग्राम हेरोइन 285 ग्राम अफीम तथा 6.26 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। एसटीएफ ने उसके खिलाफ 2022 में नशा तस्करी के आरोप में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था। अदालत ने 2 मई को उसे भगोड़ा घोषित किया था।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2023 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2023 03:56 PM (IST)
Ludhiana News: नशा तस्करी के मामले भगोड़ा घोषित हुई महिला तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
नशा तस्करी के मामले भगोड़ा घोषित हुई महिला तस्कर गिरफ्तार

लुधियाना, जागरण संवाददाता। जाग नशा तस्करी के मामले में काफी दिनों से फरार चल रही और भगोड़ा घोषित हुई महिला तस्कर को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है।

भारी मात्रा में अफीम बरामद

उसके कब्जे से 258 ग्राम हेरोइन, 285 ग्राम अफीम तथा 6.26 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। एसटीएफ ने उसके खिलाफ 2022 में नशा तस्करी के आरोप में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था। जिस में जमानत पर रिहा होने के बाद वह नेपाल स्थित अपने मायके जाकर रहने लगी थी।

2 मई को अदालत ने भगोड़ा करार दिया था

2 मई 2023 में अदालत ने उसे भगोड़ा करार दे दिया। बुधवार सुबह एसटीएफ को सूचना मिली कि वह गुरमेल पार्क स्थित अपने ससुर संजय चोपड़ा के मकान में लुक छिप कर रह रही है। जिसके बाद दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

महिला के पति से भी बरामद हुआ था नशीला पदार्थ

इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि 22 जून 2022 एसटीएफ ने उसके पति आकाश चोपड़ा को ढाई किलो हेरोइन, 8 कारें, 6 स्कूटर मोटरसाइकिल, 32 बोर का एक पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस और 8 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी