पांडे ने क्लास लगाई तो कमिश्नर ने तलब कर दिए कांट्रेक्टर

लुधियाना शहर के अलग अलग हलकों में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:22 AM (IST)
पांडे ने क्लास लगाई तो कमिश्नर ने तलब कर दिए कांट्रेक्टर
पांडे ने क्लास लगाई तो कमिश्नर ने तलब कर दिए कांट्रेक्टर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : महानगर के अलग अलग हलकों में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन विधायक राकेश पांडे के उत्तरी हलके में अब भी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। यही नहीं उत्तरी हलके में स्ट्रीट लाइट्स की शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पार्षद कई बार कमिश्नर से इस बावत शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। पार्षद फिर से विधायक राकेश पांडे के पास पहुंचे जिसके बाद पांडे ने जोन ए में मंगलवार को मेयर व कमिश्नर की उपस्थिति में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक राकेश पांडे ने कमिश्नर को साफ कह दिया कि उनके हलके में अगर काम नहीं करवाया गया तो वह मुख्यमंत्री के दरबार में इस मामले को ले जाएंगे। बैठक में पांडे ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई। बैठक के तुरंत बाद निगम कमिश्नर ने टाटा कंपनी के अधिकारियों और सड़क बनाने वाले कांट्रेक्टरों को तलब कर दिया।

विधायक राकेश पांडे ने बताया कि उत्तरी हलके में नगर निगम की तरफ से न तो स्ट्रीट लाइट्स की रिपेयरिग की जा रही है और न ही सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगम ने कांट्रेक्टरों को वर्क ऑर्डर जारी किए हैं उसके बावजूद काम शुरू नहीं किया गया। बार बार कहने पर भी कमिश्नर ने कांट्रेक्टरों को काम करने को नहीं कहा। पिछली बैठक में भी कमिश्नर को कहा गया था कि उनके हलके में काम शुरू करवाया जाए। उसके बाद निगम हाउस की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया। फिर भी उनके हलके में काम नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेयर व कमिश्नर के साथ अपने हलके के पार्षदों की बैठक करवाई। जिसमें पार्षदों ने अपनी समस्याएं रखी। पांडे ने बताया कि बैठक के बाद कमिश्नर ने स्ट्रीट लाइट की समस्याएं दूर करवाने के लिए बुधवार को टाटा कंपनी के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। वहीं बुधवार शाम को कमिश्नर ने उन सभी कांट्रेक्टरों को बुला दिया है जिनको वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं। पांडे ने कहा कि अगर कांट्रेक्टर वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें डीबार करके ब्लैक लिस्ट किया जाए। पांडे ने बताया कि अगर कमिश्नर की मीटिग के बाद भी उनके हलके में काम नहीं हुआ तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचाएंगे।

chat bot
आपका साथी