ढंडारी खुर्द में सीवरेज समस्या का जायजा लेने पहुंचे जोनल कमिश्नर

ढंडारी में सीवरेज जाम की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता आठ दिन से नगर निगम जोन बी में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 04:30 AM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 06:27 AM (IST)
ढंडारी खुर्द में सीवरेज समस्या का जायजा लेने पहुंचे जोनल कमिश्नर
ढंडारी खुर्द में सीवरेज समस्या का जायजा लेने पहुंचे जोनल कमिश्नर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : ढंडारी में सीवरेज जाम की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता आठ दिन से नगर निगम जोन बी में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। रविवार को स्थानीय पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने भी इलाकानिवासियों के निगम दफ्तर के घेराव की चेतावनी दी थी। क्रमिक अनशन व निगम दफ्तर के घेराव की चेतावनी के बाद निगम अफसर जागे और सोमवार को देर शाम इलाके में सीवरेज की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। जोनल कमिश्नर सुरिदर पाल देर शाम इलाके में गए और उन्होंने इलाका पार्षद, आप नेताओं व अन्य लोगों के साथ उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पर सीवरेज की समस्या ज्यादा विकराल रूप धारण कर चुकी है। पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने जोनल कमिश्नर को पूरे वार्ड की स्थिति से अवगत कराया और उन्हें जल्दी से जल्दी इसका हल करवाने को कहा। जोनल कमिश्नर ने कहा कि इलाके में सीवरेज की सफाई निगम कर्मी रोजाना कर रहे हैं। इसके बावजूद समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है कि सीवरेज में कोई ऐसा सामान न डालें जिससे सीवरेज जाम हो। उन्होंने कहा कि इलाके में बेहड़े बनाए गए हैं जहां एक एक वेहड़े में दो-दो सौ से अधिक लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब वेहड़ा मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाके में सीवरेज की समस्या को हल करने में एक से डेढ़ माह का वक्त लगेगा। इस दौरान आप नेता अमनचैन सिंह व मंजू भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी