आइआरबी के 1100 मुलाजिमों के हवाले होंगे संवेदनशील बूथ

नगर निगम चुनाव को लेकर कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए लुधियाना पुलिस ने तैयारी कर ली है।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 03:22 AM (IST) Updated:Wed, 21 Feb 2018 02:34 PM (IST)
आइआरबी के 1100 मुलाजिमों के हवाले होंगे संवेदनशील बूथ
आइआरबी के 1100 मुलाजिमों के हवाले होंगे संवेदनशील बूथ
जासं, लुधियाना : नगर निगम चुनाव को लेकर कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए लुधियाना पुलिस ने तैयारी कर ली है। पुलिस द्वारा शहर के 400 संवेदनशील बूथों की लिस्ट जुटाई है, जबकि आत्म नगर अति संवेदनशील है। लिहाजा पुलिस का ज्यादा फोकस इसी इलाके में रहेगा। यही कारण है कि आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) के 1100 मुलाजिमों को संवेदन व अति संवेदनशील इलाकों मे लगाया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा वाट्सएप गु्रप भी बनाया गया है, जहां चुनाव के दिन की हर घटना-दुर्घटना तो अपडेट किया जाएगा। वैसे तो अधिकारियों की पूरे शहर पर नजर रहेगी। लेकिन हर बार की तरह विवादों में रहने वाले आत्म नगर पर इस बार भी पुलिस का फोकस ज्यादा रहेगी। पुलिस द्वारा बाहर से मंगवाई गई फोर्स को इन्हीं इलाकों में तैनात किया जाएगा। आम बूथों पर जहां 10 मुलाजिम लगाए जाएंगे, वहीं संवेदनशील व अति संवेदनशील पर इनकी गिनती दुगनी कर दी जाएगी। ताकि वहां कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके अलावा 1500 के करीब मुलाजिमों को बाकी के इलाकों में तैनात किया जाएगा। पोलिंग बूथ की होगी वीडियोग्राफी अलग-अलग जगहों पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। वीडियोग्राफी पोलिंग स्टेशन के अलावा आसपास की भी होगी। ताकि हर चीज निष्पक्ष ढंग से हो सके। वाट्सएप पर एक-दूसरे से जुड़ेंगे अधिकारी वैसे तो चुनाव के दिन सभी अधिकारी शहर में मूव करेंगे। लेकिन बाकी के इलाकों पर नजर रखने के लिए एक व्ट्सएप गु्रप भी बनाया गया है, जिसमें सभी अधिकारी शामिल है। शहर में कहीं भी कोई भी घटना होती है तो तुंरत उसे गु्रप में अपडेट किया जाएगा। ताकि सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच सके। दो दिन में जमा करवाएं नहीं तो पर्चा पुलिस कमिश्नर ने असला जमा करवाने की बात को गंभीरता लेते हुए असलहा धारकों को दो दिन का समय दिया है। क्योंकि 15 हजार के करीब असलहा धारकों में से आधों ने ही असलहा जमा करवाया है। अगर दो दिन के भीतर असलहा जमा नहीं होता तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। कोट्स संवेदन व अति संवेदनशील इलाकों को चयनित किया गया है। जिसमें 1100 के करीब आइआरबी मुलाजिमों लगाया जाएगा। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। आरएन ढोके, पुलिस कमिश्नर
chat bot
आपका साथी