मतदान में अव्वल रहा वार्ड 5, 30 फिसड्डी

नगर निगम में कुल 59.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जगराओं के वार्ड 17 के उपचुनाव में यह प्रतिशत 82.30 प्रतिशत और पायल के वार्ड पांच में 79.92 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।

By Edited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 03:18 AM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 10:43 AM (IST)
मतदान में अव्वल रहा वार्ड 5, 30 फिसड्डी
मतदान में अव्वल रहा वार्ड 5, 30 फिसड्डी
जासं, लुधियाना : नगर निगम में कुल 59.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जगराओं के वार्ड 17 के उपचुनाव में यह प्रतिशत 82.30 प्रतिशत और पायल के वार्ड पांच में 79.92 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। लुधियाना नगर निगम चुनाव की बात करें तो वार्ड पांच 73.17 प्रतिशत मतदान के साथ अव्वल रहा, जबकि वार्ड 30 47.73 प्रतिशत मतदान के साथ फिसड्डी साबित हुआ। 10 बजे तक सबसे कम मतदान वार्ड 61 में सिर्फ 6.40 प्रतिशत दर्ज हुआ, जबकि वार्ड 2 में यह आंकड़ा सबसे अधिक 20.90 प्रतिशत को छू चूका था। अधिकतम मतदान दर्ज करवाने वाले वार्ड पांच से चार उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल की बलजिंदर कौर, कांग्रेस की मनीषा सहगल, नीलम शर्मा आजाद व राजरानी आजाद उम्मीदवार के नाम शामिल है। सबसे कम मतदान दर्ज करवाने वाले वार्ड 30 में कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें लोक इंसाफ पार्टी से बागी होकर कांग्रेसी उम्मीदवार शेर सिंह गरचा, शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार पूर्व मेयर हाकम सिंह ग्यासपुरा के पुत्र जसपाल सिंह ग्यासपुरा, लोक इंसाफ पार्टी के हंसराज, कृष्ण कुमार आजाद व अपना पंजाब पार्टी के लक्ष्मी सोनी मैदान में थे।
chat bot
आपका साथी