पक्का बिल लेकर बीज व किटनाशक की करें खरीददारी

कृषि विभाग के सचिव डॉ. काहन सिंह पन्नूं के दिशा-निर्देश पर किसानों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 09:09 PM (IST)
पक्का बिल लेकर बीज व किटनाशक की करें खरीददारी
पक्का बिल लेकर बीज व किटनाशक की करें खरीददारी

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब : कृषि विभाग के सचिव डॉ. काहन सिंह पन्नूं के दिशा-निर्देश पर किसानों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को कैंप लगाया गया। इसमें विशेष तौर पर चीफ एग्रीकल्चर अधिकारी डॉ. बलदेव सिंह पहुंचे। गुल्यिानी फर्टिलाइजर के प्रयासों से लगाए गए इस कैंप में डॉ. बलदेव सिंह ने कहा कि कुछ दुकानदार नकली बीज और कीटनाशक दवाइयां बेचते हैं, जिसके साथ किसानों का काफी आर्थिक नुकसान होता है। इसलिए किसान कोई भी वस्तु खरीदते समय फर्टिलाइजर वाली दुकानों से पक्का बिल जरूर लें, जिससे कोई घटिया कीटनाशक निकलता है तो उस खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार बीज और कीटनाशक दवा का पक्का बिल देने से इनकार करता है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें ऐसे दुकानदार खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर गिरजेश भार्गव, मनमोहन सिंह गुल्यिानी, बलविंदर सिंह गुल्यिानी, परमिंदर सिंह गुल्यिानी, किसान सुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह, अवतार सिंह, मंगत सिंह, महिंदरपाल सिंह, सुच्चा सिंह, गुरप्रीत सिंह, अचिंत्य भाटिया भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी