खन्ना में अकाली सरपंच के बेटे की हत्या, कार सवार हमलावरों ने तेजधार हथियारों से किया हमला

मराला थाना के गांव सेह में महिला अकाली सरपंच रणजीत कौर के बेटे की तेजधार हथियारों से काट कर हत्या कर दी गई।

By Edited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 03:48 PM (IST)
खन्ना में अकाली सरपंच के बेटे की हत्या, कार सवार हमलावरों ने तेजधार हथियारों से किया हमला
खन्ना में अकाली सरपंच के बेटे की हत्या, कार सवार हमलावरों ने तेजधार हथियारों से किया हमला

जागरण संवाददाता, खन्ना।  पुलिस जिला खन्ना के अधीन समराला थाना के गांव सेह में रविवार की शाम को गांव की महिला अकाली सरपंच रणजीत कौर के बेटे की तेजधार हथियारों से काट कर हत्या कर दी गई। हथियारों का वार इतना घातक था कि 32 साल के गुरप्रीत सिंह गुरा की मौके पर ही मौत हो गई। शव को खन्ना के आइवी अस्पताल में लाया गया। हत्या के बाद से गांव में तनाव है। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत पर गांव के बीचो-बीच चौंक पर हमला हुआ। इस हमले में उसके साथ खड़ा उसका भतीजा साहिब सिंह (20) पर भी हमलावरों ने गंडासे से हमला किया। लेकिन वह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा।

सूचना मिलते ही डीएसपी समराला दविंदर सिंह और एसएचओ समराला सुखबीर सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार गुरप्रीत सिंह रविवार शाम करीब छह बजे अपने भतीजे साहिब सिंह के साथ गांव सेह के चौंक में खड़ा था। तभी एक कार में सवार हमलावर जिनकी संख्या करीब आठ बताई जा रही है वहां पहुंचे। हमलावर तेजधार हथियारों से लैस थे। उन्होंने आते ही बिना कोई बात किए गुरप्रीत सिंह पर हमला बोल दिया। उन्होंने गुरा को बुरी तरह काट दिया। गुरप्रीत के भतीजे साहिब ने भाग कर परिजनों को इसकी सूचना दी। जब तक परिवार के लोग पहुंचते, गुरप्रीत की मौत हो चुकी थी। आईवी अस्पताल में समराला के पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया और यूथ अकाली दल के जिला प्रधान बलजिंदर सिंह लोपों भी पहुंचे। एसएचओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

परिजनों का आरोप, कांग्रेस समर्थकों ने किया हमला

गुरप्रीत के परिजनों का आरोप है कि कार सवार हमलावर कांग्रेस समर्थक थे। भतीजे गुरुकरण सिंह ने अस्पताल में बताया कि पंचायत चुनाव में उनकी दादी की जीत के बाद से ही विरोधी कांग्रेसी रंजिश रख रहे थे। रविवार को इसी रंजिश के चलते गांव के चौक पर कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने चाचा पर अचानक हमला किया। मेरे भाई किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। पुलिस ने शिकायत के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की है।

कांग्रेसी कर रहे गुंडागर्दी: पूर्व विधायक जगजीवन

उधर, अस्पताल पहुंचे समराला के शिअद के पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया और यूथ अकाली दल के जिला प्रधान बलजिंदर सिंह लोपो ने घटना की निंदा की है। पूर्व विधायक खिरनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गुंडागर्दी आम बात हो गई है। कांग्रेसियों को कानून का डर नहीं रहा। यह लोकतंत्र की हत्या है। पुलिस हमलावरों को जल्द काबू करे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी