रिश्वत कांड की जांच को बनाई एसआईटी

जागरण संवाददाता, खन्ना : रायकोट के बहुचर्चित 30 लाख रुपये रिश्वत कांड की जांच के लिए एक एसआईटी (स्पे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 02:57 AM (IST)
रिश्वत कांड की जांच को बनाई एसआईटी
रिश्वत कांड की जांच को बनाई एसआईटी

जागरण संवाददाता, खन्ना : रायकोट के बहुचर्चित 30 लाख रुपये रिश्वत कांड की जांच के लिए एक एसआईटी (स्पेशन इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है। डीआईजी लुधियाना रेंज गुरशरण ¨सह संधू की अध्यक्षता में गठित इस टीम में एसपी (हेडक्वाटर) खन्ना बल¨वदर ¨सह भीखी, एसपी (एच) लुधियाना देहाती और डीएसपी रायकोट, डीएसपी (स्पेशन ब्रांच खन्ना) सरबजीत कौर बाजवा को शामिल किया गया है। एसएसपी नवजोत ¨सह माहल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नर्स इंद्रजीत कौर से रिमांड अवधि के दौरान काफी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की हैं। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को जगराओं की अदालत में पेश किया, ताकि और अधिक पूछताछ के लिए उसका रिमांड हासिल किया जा सके। लेकिन जज ने रिमांड की अवधि न बढ़ाने के आदेश देते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने उसे लुधियाना जेल में भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि इस केस में जहां एक ओर किसी भी बेकसूर को कसूरवार नहीं ठहराया जाएगा, वहीं दूसरी ओर कसूरवार को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कितनी ही पहुंच क्यों न रखता हो। उन्होंने कहा कि आरोपी एसएचओ की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी