विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने सीवरेज पाइपलाइन के काम का किया उद्घाटन Ludhiana News

सीवरेज समस्या से जूझ रहे मलेरकोटला रोड के दुकानदारों व निवासियों के लिए रविवार को खुशी की खबर आई।

By Edited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 05:40 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 05:40 AM (IST)
विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने सीवरेज पाइपलाइन के काम का किया उद्घाटन Ludhiana News
विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने सीवरेज पाइपलाइन के काम का किया उद्घाटन Ludhiana News

खन्ना, जेएनएन। सीवरेज समस्या से जूझ रहे मलेरकोटला रोड के दुकानदारों व निवासियों के लिए रविवार का दिन खुशखबरी लेकर आया। खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली ने इलाके में सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के काम का उद्घाटन किया। इस पाइपलाइन से मालेरकोटला रोड के अलावा वार्ड 24 व 25 के लोगों को लाभ मिलेगा। उनके साथ खन्ना नगर कौंसिल प्रधान विकास मेहता, एसडीएम संदीप सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतनाम सोनी और ब्लॉक कांग्रेस शहरी प्रधान जतिंदर पाठक भी उपस्थित रहे।

कोटली ने कहा कि शहर में सौ फीसद सीवरेज का काम तेजी पर है। 40 फीसद काम पूरा हो चुका है। जल्द ही शहर को इस समस्या से पूरी तरह निजात मिलेगी। कौंसिल प्रधान विकास मेहता ने कहा कि कांग्रेस शासित नगर कौंसिल ने हर वार्ड में बिना पक्षपात के काम किया। ब्लॉक कांग्रेस प्रधान जतिंदर पाठक ने कहा कि कुछ विरोधी काम में अड़चन के मकसद से झूठा प्रचार कर रहे हैं।

वार्ड 24 के प्रभारी अमन कटारिया व वार्ड 25 के प्रभारी वरिंदर सिंह ने लोगों की इस मांग को पूरा करने के लिए विधायक कोटली का आभार जताया। यह सीवरेज लाइन मालेरकोटला रोड पर बाईं तरफ बिछाई जाएगी। इस अवसर पर एएस मैनेजमेंट के सचिव शमिंदर सिंह मिंटू, विधायक के सियासी सलाहकार हरिंदर सिंह कनेच, यूथ कांग्रेस खन्ना प्रधान अंकित शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस ग्रामीण प्रधान बेअंत सिंह जस्सी किशनगढ़, गुरदीप रसूलड़ा, पार्षद सुरिंदर बावा, राज साहनेवालिया, हीरा लाल, कोर चंद, रणवीर काका, बलदेव सिंह, शीतल सिंह, रविन मित्तल, प्रताप भंगू, राकेश मोदी, राज बत्ता, केसर सिंह, गुलशन कटारिया, विकास गुप्ता, कृष्ण कुमार, विकास पासी उपस्थित रहे

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी