आइटीआइ स्टाफ व छात्राओं ने लगाया लंगर

श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में खन्ना के जीटी रोड पर बुल्लेपुर आइटीआइ के बाहर स्टाफ तथा छात्राओं की तरफ से लंगर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:38 PM (IST)
आइटीआइ स्टाफ व छात्राओं ने लगाया लंगर
आइटीआइ स्टाफ व छात्राओं ने लगाया लंगर

जागरण संवाददाता, खन्ना : श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में खन्ना के जीटी रोड पर बुल्लेपुर आइटीआइ के बाहर स्टाफ तथा छात्राओं की तरफ से लंगर लगाया गया। स्टाफ तथा छात्राओं ने चाय तथा पकौड़े का लंगर लगाया। प्रिसिपल बलजिदर सिंह ने छात्राओं को श्री गुरु गोबिद सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन व्यतीत करने को कहा। उन्होंने गुरु साहिब द्वारा सिख धर्म के लिए दिए गए बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु साहिब के पिता श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने हिदू धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया था। यह बलिदान संदेश देता है कि गुरुओं का उपदेश सभी धर्मों के लिए साझा है। इस अवसर पर रेखा रानी, सरबजीत कौर, रमनप्रीत कौर, अमरजीत कौर, बलजीत कौर, मनु चाठली, आशीष वर्मा, हरचरण सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी