हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने दिए फूल

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना पुलिस बुधवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ गांधीगिरी करती नजर आई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 07:44 PM (IST)
हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने दिए फूल
हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने दिए फूल

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना पुलिस बुधवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ गांधीगिरी करती नजर आई। पुलिस ने अमलोह चौक पर नाका लगाकर बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे लोगों को फूल भेंट किए। अक्सर चालान थमाने वाली पुलिस के हाथ में फूल देखकर लोग भी हैरान थे।

नाके में एसपी (डी) जसवीर ¨सह, डीएसपी (एच) विकास सभरवाल और डीएसपी खन्ना जग¨वदर ¨सह चीमा मौजूद रहे। खन्ना पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों ने फूल देकर लोगों को हेलमेट पहनने व अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना करने को जागरूक किया।

एसपी जसवीर ¨सह ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है। लोगों को समझना चाहिए कि ट्रैफिक नियम उनके फायदे और सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं।

बॉक्स

आज से हो सकती है सख्ती

बुधवार को दरियादिली दिखाने के बाद वीरवार को खन्ना पुलिस लोगों पर सख्ती कर सकती है। एसएसपी नवजोत ¨सह माहल ने सोमवार को लोगों को तीन दिन की मोहलत दी थी, जो बुधवार को खत्म हो गई है। ऐसे में अब पुलिस की सख्ती देखने को मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी