कौंसिल में आज से लगेगी बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना नगर कौंसिल के अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजरी वीरवार से बॉयोमेट्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 03:16 AM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 03:16 AM (IST)
कौंसिल में आज से लगेगी बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी
कौंसिल में आज से लगेगी बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना नगर कौंसिल के अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजरी वीरवार से बॉयोमेट्रिक सिस्टम के जरिए लगेगी। इसके लिए सभी तैयारियां कौंसिल ने पूरी कर ली हैं। कौंसिल के आफिस स्टाफ का सारा डाटा सिस्टम में रजिस्टर हो चुका है। इस सिस्टम से मशीन पर अंगूठे को पंच करने के बाद ही मुलाजिमों की हाजरी लग पाएगी। रजिस्टर पर हाजरी लगाने का पुराना सिस्टम इसके साथ खत्म हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार फिलहाल इस सिस्टम के साथ नगर कौंसिल के करीब 300 आफिस स्टाफ को ही जोड़ा जा रहा है। इनमें सेवादार से लेकर कौंसिल के ईओ तक सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। मशीन को खन्ना नगर कौंसिल के सुपरिंटेंडें के कमरे में टांगा जाएगा। बुधवार को इसका ट्रायल भी कौंसिल कार्यालय में किया गया। यह पं¨चग डिटेल सीधे स्थानीय निकाय विभाग के हेड आफिस के साथ आनलाइन के जरिए जोड़ी गई है। अगर कोई मुलाजिम गैर हाजिर रहता है या देरी से आता है, तो उसका डाटा सीधा हेड आफिस पहुंच जाएगा। पं¨चग के लिए मिलेगा 15 मिनट का समय

जानकारी के अनुसार इस मशीन में पंच कर हाजरी लगाने के लिए केवल 15 मिनट का समय मुलाजिमों को मिलेगा। सुबह 9 बजे कार्यालय आने का समय है तो सवा नौ बजे तक ही मशीन पर हाजरी लगाई जाएगी। समय पर पंच नहीं करने वाले मुलाजिमों को गैरहाजिर माना जाएगा। जानकारी के अनुसार मुलाजिमों को सुबह के अलावा दोपहर 2 बजे और शाम को आफिस से निकलते वक्त भी पंच करना होगा। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं : ईओ

खन्ना नगर कौंसिल के ईओ रवनीत ¨सह ने कहा कि इस सिस्टम को लागू करने की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सारा डाटा सिस्टम में फीड हो चुका है और ट्रायल भी सफल रहा। वीरवार को हाजरी बॉयोमेट्रिक सिस्टम से लगाई जाएगी। इससे नगर कौंसिल में हर स्तर के मुलाजिम की हाजरी सुनिश्चित हो जाएगी। जनता को इससे बहुत फायदा होगा और सरकार के काम भी तेजी के साथ होंगें।

chat bot
आपका साथी