माइंड मेकर में फ्रेंच की कक्षाएं भी शुरू

खन्ना की शिक्षण संस्था माइंड मेकर में अब अंग्रेजी के साथ फ्रेंच की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 09:41 PM (IST)
माइंड मेकर में फ्रेंच की कक्षाएं भी शुरू
माइंड मेकर में फ्रेंच की कक्षाएं भी शुरू

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना की शिक्षण संस्था माइंड मेकर में अब अंग्रेजी के साथ फ्रेंच की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं।

एमडी रणजोध सिंह माणकी ने बताया कि संस्थान की तरफ से पहले ही फ्रेंच की आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई थी, लेकिन विद्यार्थियों की डिमांड के चलते 8 फरवरी से आफलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए अनुभवी स्टाफ रखा है।

माणकी ने बताया कि ए वन और ए टू लेवल में विद्यार्थियों को बेसिक स्तर पर फ्रेंच भाषा के शब्दों की पहचान, उनका उच्चारण सिखाने के बाद अगले लेवल की कोचिग दी जाएगी। इसके अलावा फ्रेंच स्पीकिग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी