कांग्रेस सरकार ने लोगों को लालच देकर ठगा : गुरु

फतेहगढ़ साहिब लोकसभा से शिअद के उम्मीदवार दरबार सिंह गुरू ने शनिवार को खन्ना विधानसभा हलके के 16 गांवों का दौरा कर अपने हक में वोट मांगें। गुरू के साथ यूथ अकाली दल कोर कमेटी के सदस्य यादविदर सिंह यादू थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 07:26 PM (IST)
कांग्रेस सरकार ने लोगों को लालच देकर ठगा : गुरु
कांग्रेस सरकार ने लोगों को लालच देकर ठगा : गुरु

जागरण संवाददाता, खन्ना

फतेहगढ़ साहिब लोकसभा से शिअद उम्मीदवार दरबारा सिंह गुरु ने शनिवार को खन्ना विधानसभा हलके के 10 गांवों का दौरा कर अपने हक में वोट मांगें। गुरु के साथ यूथ अकाली दल कोर कमेटी के सदस्य यादविदर सिंह यादू थे। गुरु ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादों का लालच देकर लोगों को ठगा है। इसका जवाब देने का वक्त अब आ गया है।

गुरु ने कहा कि घर-घर नौकरी, किसानों का कर्ज माफी, स्मार्ट फोन से लेकर कईं योजनाओं के फार्म तक भरवा लिए गए। दो साल बाद एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया। सत्ता में आने के लिए झूठ बोलने की इससे बड़ी उदाहरण इतिहास में नहीं है। दरबारा सिंह गुरु ने 5 लाख तक मुफ्त इलाज की केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के भी पंजाब में लागू नहीं करने पर कांग्रेस सरकार को घेरा।

यादविदर सिंह यादू ने कहा केंद्र की एनडीए सरकार ने ऐतिहासिक काम किए। दो साल की कांग्रेस सरकार में लोग प्रतिड़ित हो रहे। पंजाब को बादल सरकार की दी सुविधाएं कैप्टन सरकार ने छीन ली। अब केंद्र की योजनाओं को कहीं हम गंवा ना बैठे। गुरु ने बुल्लेपुर गलवड्डी खटड़ा, बघौर, ईसड़ू, नसराली, दहेड़ू, लिबड़ा, कौड़ी, बीजापुर गांवों का दौरा किया। उन्होंने अकाली-भाजपा उम्मीदवार को ही वोट देने की अपील की। इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य दविदर सिंह खटड़ा, पार्षद राजिदर सिंह जीत, मास्टर किरपाल सिंह घुडाणी, हरप्रीत सिंह काला मानकमाजरा, अनवर अली, पुष्पिदर शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी