आइटीबीपी ने बांटा लंगर, सामाजिक दूरी करने के दिए टिप्स

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने ढंडारी इलाके में पहुंच कर जरुरतमंद लोगों को खाना व अन्य सामग्री बांटी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 01:57 AM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 03:19 AM (IST)
आइटीबीपी ने बांटा लंगर, सामाजिक दूरी करने के दिए टिप्स
आइटीबीपी ने बांटा लंगर, सामाजिक दूरी करने के दिए टिप्स

जासं, लुधियाना : भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) ने ढंडारी इलाके में पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को खाना व अन्य सामग्री बांटी। आइटीबीपी के कमांडेंट सुदेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पांच हजार के करीब लोगों को लंगर बांटा। इस दौरान जिला यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा और अन्य समाजसेवी संस्थाएं भी साथ आ गई। लंगर बांटने से पहले आइटीबीपी जवानों ने फिजिकल डिस्टेंस बनाने के लिए गोले लगाए। उसके बाद सभी लोगों को लाइन में फिजिकल डिस्टेंस से लंगर दिया। इस मौके पर थाना फोकल प्वाइंट एसएचओ मोहम्मद जामिल और ढंडारी चौकी इंचार्ज रघुबीर सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आइटीबीपी जवानों के साथ मिलकर लोगों को लंगर बांटा।

लंगर बांटने के दौरान आइटीबीपी के कमांडेंट ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि अगर वह इस समय सामाजिक दूरी रखते हुए घर में रहते हैं तो कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इस दौरान गोशा ने कहा कि आइटीबीपी के जवान देशवासियों की रक्षा करने के लिए बॉर्डर पर तैनात रहते है, लेकिन इस बार उन्होंने कोरोना जैसी बीमारी आने पर देशवासियों को अन्न भी दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लंगर बांटने वाली संस्थाओं के लोगों को जागरूक भी किया कि लंगर बांटते समय फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखें। इस दौरान आइटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट एनआर सिमरे, असिस्टेंट डिप्टी कमांडेंट एमएस चौहान, समाज सेवक आशु राणा, नूर सिद्दीकी, संजीव शर्मा, संजू, युवराज सिंह, गौरव, अमित जैन, रोहित शर्मा, दीपक वासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी