मालगाड़ियों का परिचालन ठप हाेने से लुधियाना के उद्यमी हाे रहे परेशान, नहीं सूझ रही काेई राह

मालगाड़ियाें का संचालन भी ठप हो जाने से महानगर के उद्यमियाें में बेचैनी छाया हुआ है। किसानों द्वारा पहले मालगाड़ी में छूट देने की घोषणा से व्यापारियों को राहत मिली और अब फिर से माल गाड़ियों का परिचालन ठप हो जाने से उद्यमी परेशान हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:39 PM (IST)
मालगाड़ियों का परिचालन ठप हाेने से लुधियाना के उद्यमी हाे रहे परेशान, नहीं सूझ रही काेई राह
किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का परिचालन बंद होने से लुधियाना के व्यापारी परेशान। (जेएनएन)

लुधियाना, [डीएल डॉन]। किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का परिचालन बंद होने से अब लुधियाना के व्यापारी परेशान हैं। इस बारे में वह रेलवे के तालमेल कमेटी से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस कर मालगाड़ी का डिमांड कर रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि सीजन निकल जाने के बाद माल नहीं दिखेगा इसलिए रेलवे समय से माल भेजने का प्रबंध करें। 

मालगाड़ियाें का संचालन भी ठप हो जाने से महानगर के उद्यमियाें में बेचैनी छाया हुआ है। किसानों द्वारा पहले मालगाड़ी में छूट देने की घोषणा से व्यापारियों को राहत मिली और अब फिर से माल गाड़ियों का परिचालन ठप हो जाने से उद्यमी परेशान हैं।

रेलवे स्टेशन पर गोदाम पर पड़ा है माल 

व्यापारियों का माल दूसरे प्रदेशों में माल नहीं भेजे जाने से वहां के दुकानदाराें की डिमांड अा रही है। मंगलवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन से स्पेशल मालगाड़ी चलाने के बारे में रेल अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि परिचालन फिलहाल संभव नहीं है। रेलवे स्टेशन पर महानगर के व्यापारियों का भारी तादाद में माल दूसरे प्रांतों को भेजे जाने के लिए माल गोदाम पर पड़ा हुआ है।

 व्यापारी रोज चक्कर काट रहे स्टेशन के चक्कर

पुस्तक व्यापारी रोज चक्कर काट रहे हैं कि माल को गंतव्य स्थान पर भेजा जाए ताकि उनकी परेशानी दूर हो जाए। बुंदेल अधिकारी बताते हैं कि रेलवे माल भेजने को तैयार हैं लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण मालगाड़ी का परिचालन नहीं हो पा रहा है। अधिकारियाें का मानना है कि माल ढुलाई बढ़ने से रेलवे का राजस्व बढ़ेगा। रेल विभाग के शीर्ष अधिकारी खुद ही चाहते हैं कि जल्द ही मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाए ताकि रेलवे को भी राहत मिले और राजस्व का नुकसान ना हो। माल बुकिंग को लेकर फिरोजपुर रेल मंडल के बीडीयू टीम लुधियाना के उद्यमियों से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस कर रही है।

  उद्यमियों के संपर्क में रेलवे कमेटी पदाधिकारी

 कमेटी में शामिल पदाधिकारी माल बुकिंग से जुड़े उद्यमियों से कॉन्फ्रेंस कर बता रहे हैं कि जल्द ही मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे कमेटी में शामिल वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चेतन तनेजा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक लोकेश सिंगला तथा वरिष्ठ मंडल तांत्रिक अभियंता राकेश कुमार लगातार कांफ्रेंस कर उद्यमियों के संपर्क में है।

  ट्रेनों के परिचालन को लेकर शीर्ष स्तर पर बातचीत जारी

 मालगाड़ियों का परिचालन शुरू करने के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि माल गाड़ियों को और यात्री ट्रेनों के परिचालन संबंधित शीर्ष स्तर पर बातचीत जारी है जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी