डीसी ने पूजन के साथ करवाया नए ब्लॉक के निर्माण का शुभारंभ

लोहारा स्थित सरकारी स्कूल के नए ब्लॉक का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने पूजा करवाकर किया। कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलटी के तहत वर्धमान गु्रप द्वारा दो करोड़ की लागत से होने वाले इस निर्माण के दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि वर्धमान गु्रप का यह प्रयास सराहनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:15 PM (IST)
डीसी ने पूजन के साथ करवाया नए ब्लॉक के निर्माण का शुभारंभ
डीसी ने पूजन के साथ करवाया नए ब्लॉक के निर्माण का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लोहारा स्थित सरकारी स्कूल के नए ब्लॉक का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने पूजा करवाकर किया। कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलटी के तहत वर्धमान गु्रप द्वारा दो करोड़ की लागत से होने वाले इस निर्माण के दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि वर्धमान गु्रप का यह प्रयास सराहनीय है। सरकारी स्कूल का नया ब्लाक बनने से बड़ी संख्या में छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेगी। अग्रवाल ने कहा कि अन्य कारोबारी संस्थानों को भी समाजसेवा के इस नेक कार्यो में आगे आना चाहिए। वर्धमान गु्रप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव जैन ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि नए ब्लाक में 14 कमरे, तीन स्टाफ रुम व शौचालय होंगे। उम्मीद है कि यह निर्माण आठ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस समय स्कूल में 1500 छात्र हैं जबकि जगह की कमी के चलते प्रत्येक वर्ष 250 छात्रों को एडमिशन के लिए मना करना पड़ता है। नए ब्लॉक बनने से इस समस्या का निवारण हो जाएगा। इस दौरान गु्रप की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचिता जैन, डीईओ ‌र्स्वणजीत कौर, प्रिंसिपल परमिंदर कौर व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी