पुलिस को मिली सफलता, कई तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब और नशीले पाउडर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 05:58 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 05:58 AM (IST)
पुलिस को मिली सफलता, कई तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को मिली सफलता, कई तस्कर गिरफ्तार

जासं, लुधियाना : नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब और नशीले पाउडर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किए। एएसआइ बलजीत सिंह ने बताया कि थाना साहनेवाल पुलिस ने ढंडारी कलां स्थित मक्कड़ कॉलोनी टी-प्वाइंट पर की नाकाबंदी के दौरान ग्यासपुरा की सम्राट कॉलोनी निवासी फूल बाबू को 11 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं थाना दुगरी पुलिस ने दुगरी नहर पुल के पास नाकाबंदी के दौरान आंबेडकर कॉलोनी निवासी जोगिंदर कुमार को 25 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया। वह सीआरपीएफ कॉलोनी की तरफ से पैदल चला आ रहा था। एएसआइ सोहन लाल ने यह जानकारी दी। 14 पेटी अवैध शराब समेत 2 काबू

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब समेत सुलक्खण सिंह निवासी माछीवाड़ा और मुखविंदर सिंह निवासी पंजेटा को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखनाज सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार मोहन लाल को किसी ने सूचना दी कि रोपड़ रोड निकट एक दुकान पर सुलक्खण सिंह नाम का व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान पर छापेमारी कर 32 बोतल अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ के दौरान सुलक्खण सिंह ने बताया कि उसे पंजेटा गांव का निवासी मुखविंदर सिंह चंडीगढ़ से सस्ती शराब ला कर इलाके में बेचने के लिए सप्लाई करता है जिस पर पुलिस ने गांव राजगढ़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान मुखविंदर सिंह को भी कार समेत काबू कर लिया, जिसमें से पुलिस को 11 पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने उस खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया। 62 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा तस्कर

जासं, लुधियाना : शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपित को थाना नंबर दो की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान टिब्बा निवासी अजैब सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 62 पेटी शराब और एक टैंपो बरामद किया। पुलिस ने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना दो में तैनात संसार सिंह के मुताबिक आरोपित काफी समय से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहा था। सिविल अस्पताल के नजदीक नाकाबंदी कर आरोपित सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी