लुधियाना के जगराओं में बाइक पर सप्लाई करने जा रहा तस्कर दबोचा, 20 बोतल अवैध शराब पकड़ी

Ludhiana Crime Newsः जगराओं में अवैध शराब तस्करी जोरों पर हो रही है। पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर तस्करों को दबोचा जा रहा है। जगराओं थाना सिधवांबेट की पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जाते हुए पकड़ा है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 12:53 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 12:53 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में बाइक पर सप्लाई करने जा रहा तस्कर दबोचा, 20 बोतल अवैध शराब पकड़ी
पुलिस ने अवैध शराब समेत के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

लुधियाना, जेएनएन। जगराओं थाना सिधवांबेट की पुलिस पार्टी द्वारा एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए 20 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। एएसआइ जसविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत गांव भैणी गुजरां के रास्ते पर जा रहे थे। जब हम सिद्धू ढाबा के नजदीक पहुंचे तो हमें सूचना मिली रनजीत सिंह अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। वह अब भी अपने प्लेटिना मोटरसाइकिल पर शराब लेकर गांव खुरशैदपुर से लिंक रोड से होते हुए सलेमपुरा को जा रहा है। इस सूचना के आधार पर रणजीत सिंह निवासी गांव खुरशैदपुर के खिलाफ थाना सिधवांबेट में एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे नाकाबंदी दौरान 20 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया।

महिला से सोने की चेन झपटी

लुधियानाः जमालपुर के गणपति विहार इलाका स्थित करियाना की दुकान पर आए दो बदमाश महिला के गले से सोने की चेन झपट कर ले गए। गणपति विहार की गली नंबर 4 की रहने वाली उमा रानी ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि उनकी घर में ही दुकान है। 30 नवंबर की दोपहर वह अपनी दुकान पर थी। इस दौरान दो अज्ञात युवक सामान लेने के लिए आए। वह सामान देने के लिए जैसे ही नीचे झुकी, दोनों बदमाश उसके गले में पहनी दो तोले सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी