थाना घेरा तो होमगार्ड जवान व परिजनों पर दर्ज हुआ केस

बेटी की मौत के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर भड़के परिजनों ने रविवार थाना जमालपुर का घेराव कर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 08:00 AM (IST)
थाना घेरा तो होमगार्ड जवान व परिजनों पर दर्ज हुआ केस
थाना घेरा तो होमगार्ड जवान व परिजनों पर दर्ज हुआ केस

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बेटी की मौत के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर भड़के परिजनों ने रविवार थाना जमालपुर का घेराव कर प्रदर्शन किया। करीब चार घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में पंजाब होम गार्ड जवान, उसकी पत्नी, बेटे, बेटी व किराएदार महिला पर केस दर्ज करके मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान भामियां के राम नगर की गली नंबर 10 में रहने वाले होम गार्ड हरिंदर सिंह, उसका बेटा दिनेश कुमार, मां फूल कुमारी, बेटी अनामिका और किराएदार महिला पंडिताइन के रूप में हुई। पुलिस ने मृतका प्रीति के पिता शैलेंदर कुमार के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस ने प्रीति के पति दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। शनिवार सुबह से ही मृतका के परिजन ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। उनका आरोप था कि होम गार्ड जवान होने के कारण पुलिस हरिंदर सिंह व उसके परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शनिवार शाम पुलिस द्वारा मामले में 174 की कार्रवाई करने पर उनका गुस्सा चर्म तक पहुंच गया, जिसके चलते रविवार सुबह दस बजे वो लोग सैकड़ों साथियों के साथ थाने के बाहर जमा हो गए। मामला बिगड़ता देख दोपहर दो बजे पहुंचे थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। डॉक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें डॉ. दविंदर, डॉ. अविनाश जिंदल व डॉ. गुरविंदर कौर शामिल थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला कि प्रीति ने फंदा लगा आत्महत्या की है, मगर उससे पहले उसके साथ मारपीट की गई थी। उसके बाएं गाल पर थप्पड़ के निशान थे। बाएं पैर पर भी नील पड़े हुए थे।

दो साल पहले हुई थी शादी, छह माह की है बेटी

बता दें कि दो साल पहले प्रीति कुमारी (22) की शादी दिनेश के साथ हुई थी, जिससे दोनों की छह महीने की एक बेटी है। दिनेश का पिता हरिंदर सिंह मुंडियां चौकी में होम गार्ड है। एक सप्ताह पहले दिनेश और प्रीति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिस पर शैलेंदर ने झगड़ा खत्म करने के लिए दिनेश को फोन करके कहा कि वो कुछ दिनों के लिए प्रीति को मायके भेज दे, मगर दिनेश ने कहा कि अगर प्रीति मायके गई तो वो उसे कभी वापस लेकर नहीं आएगा। इसी बात पर शनिवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ। पता चलने पर शैलेंदर प्रीति के ससुराल चला गया। वहां पहुंच कर पता चला कि प्रीति ने फंदा लगा लिया है। सिविल अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि प्रीति की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी