Ludhiana Covid News Update: सिर्फ 19 नए पॉजिटिव केस मिले, किसी मरीज की मौत नहीं

लगातार घट रहे नए संक्रमण मामलों के कारण अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 162 रह गए हैं। इनमें निजी अस्पतालों में 19 केस सिविल अस्पताल में 4 और होम आईसोलेशन में 123 मांमले हैं। वेंटिलेटर पर एक ही मरीज है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 03:22 PM (IST)
Ludhiana Covid News Update: सिर्फ 19 नए पॉजिटिव केस मिले, किसी मरीज की मौत नहीं
लुधियाना में अब तक 2099 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सांकेतिक चित्र।

जासं, लुधियाना। Ludhiana Covid News Update: जिले में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले मिले हैं। इनमें से 16 लुधियाना और 3 अन्य जिलों के रहे। राहत की बात है कि कोरोना से मंगलवार को भी कोई मौत नहीं हुई। लगातार घट रहे नए संक्रमण मामलों के कारण

अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 162 रह गए हैं। इनमें निजी अस्पतालों में 19 केस, सिविल अस्पताल में चार और होम आइसोलेशन में 123 मामले हैं। वेंटिलेटर पर एक ही मरीज है। जिले में अब तक कोरोना के 87185 मामले आ चुके हैं, जबकि 2099 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। गाैरतलब है कि पिछले कुछ दिनाें से शहर में काेराेना के मामले कम आ रहे हैं।

वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, 28,300 ने लगवाई वैक्सीन

सोमवार काे जिले में वैक्सीनेशन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का उत्साह देखने कोमिला। इस दिन 28300 ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई। सरकारी अस्पतालों में 26662, प्राइवेट में 592 तथा इंडस्ट्री में लगाए गए कैंप के दौरान 1446 ने वैक्सीन लगवाई। सरकारी अस्पतालों में चार फ्रंटलाइन तथा 17 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली। इसी तरह 17 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली, 218 ने दूसरी डोज ली। 18 से 44 साल में 9441 ने कोविशील्ड की पहली, 2659 ने वैक्सीन की दूसरी तथा इसी कैटेगरी में 1124 ने कोवैक्सीन की पहली तथा 308 ने दूसरी डोज लगवाई।

45 से 60 साल में 3923 ने वैक्सीन की पहली, 5117 ने दूसरी तथा 60 साल से अधिक में1006 ने वैक्सीन की पहली और 2428 ने दूसरी डोज ली। प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो 18 से 44 साल उम्र में 167 ने वैक्सीन की पहली और 116 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल उम्र में 113 ने पहली, 84 ने दूसरी, 60 साल से अधिक में 36 ने पहली, 76 ने दूसरी डोज ली। इंडस्ट्री में लगाए कैंप के दौरान 18 से 44 साल(कोविशील्ड) में 87 ने पहली, 31 ने दूसरी, इसी कैटेगरी में कोवैक्सीन की 701 ने पहली, 627 ने दूसरी डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी