Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: 50 साल से अधिक उम्र के 14 काेराेना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 1320 पाॅजिटिव

Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update जिले के रहने वाले अब तक 1682 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 73721 लोग पाजिटिव आ चुके हैं। दूसरी तरफ तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं गए। इनमें एक शिवाजी नगर गिल कालोनी व टैगोर नगर शामिल रहा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:07 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:07 AM (IST)
Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: 50 साल से अधिक उम्र के 14 काेराेना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 1320 पाॅजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid/Coronavirus Cases Update: जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों और मौतों में कमी आई है। शुक्रवार को भी जिले में 1320 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई जबकि 19 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। कोरोना से दम तोड़ने वालों में चौदह मरीज ऐसे थे, जिनकी उम्र 50 से 80 साल के बीच रही। इन सभी मरीजों को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी जबकि पांच मरीज 40 से 45 साल की उम्र के थे।

9901 मरीज होम आइसोलेशन में

जिले के रहने वाले अब तक 1682 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 73721 लोग पाजिटिव आ चुके हैं। दूसरी तरफ तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं गए। इनमें एक शिवाजी नगर, गिल कालोनी व टैगोर नगर शामिल रहा। वहीं एक्टिव केसों का आंकड़ा अब 12586 हो गया है। जिसमें से 1177 मरीज निजी अस्पतालों, 207 मरीज सरकारी अस्पतालों और 9901 मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं 57 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिसमें से 36 लुधियाना और 21 दूसरे जिलों के हैं।

दूसरे जिलों के 109 लोग पाॅजिटिव मिले

दूसरी तरफ दूसरे जिलों के 109 लोग पाॅजिटिव मिले, वहीं 12 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें से एक मरीज जिला कपूरथला, दो फतेहगढ़, दो बरनाला, एक संगरूर, एक मोगा, एक जालंधर, एक पठानकोट, एक दिल्ली और दो यूपी से संबंधित थे। दूसरे जिलों व राज्यों के कुल कोरोना पाजिटिव के केसों की गिनती 9664 हो गई है। जबकि 46 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। विभाग की ओर से 15180 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए।

इसके अलावा 18 से 44 साल की उम्र वाले, अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे लोगों व हेल्थ केयर वर्करों के परिवारों की वैक्सीनेशन में खासा उत्साह दिखा रहे हैं। वैक्सीनेशन की शुरुआत पोठोहार खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की गई। जिला टीकारण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 साल की उम्र वाले 6441 लोगों को वैक्सीन लगी जबकि 45 साल से अधिक वाले 352 लोगों को पांच सेंटरों पर कोवैक्सीन लगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी