Ludhiana Coronavirus Update: घातक कोरोना ने 24 घंटे में ली रिकार्ड 35 जानें, 1287 और पॉजिटिव मिले

Ludhiana Coronavirus News महामारी से जान गंवाने वालों में से 21 मरीज लुधियाना के रहने वाले थे। अन्य संक्रमित दूसरे जिलों के रहने वाले थे। जिले में अब तक 1431 कोरोना संक्रिमतों की मौत दर्ज की जा चुकी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:29 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: घातक कोरोना ने 24 घंटे में ली रिकार्ड 35 जानें, 1287 और पॉजिटिव मिले
लुधियाना में कोरोना और घातक रूप धारण करता जा रहा है। सांकेतिक फोटो

लुधियाना, जेएनएन। जिले में कोरोना घातक रूप लेता जा रहा है। सोमवार को महानगर के अलग-अलग अस्पतालों में 35 संक्रिमतों की मौत हो गई। 1287 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। जान गंवाने वालों में से 21 मरीज लुधियाना के रहने वाले रहे। अन्य दूसरे जिलों के रहने वाले थे। जिले में अब तक 1431 कोरोना संक्रिमतों की मौत हो चुकी है। लुधियाना में अब तक कुल 58,788 लोग संक्रिमत हो चुके हैं।

संगरूर में भी 16 मरीजों की मौत

पंजाब के अन्य शहरों से भी लगातार कोरोना मामले बढ़ने की खबरें आ रही हैं। बरनाला में सोमवार को 85 नए संक्रमित मिले हैं। तीन लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहां एक्टिव केस बढ़कर 481 हो गए हैं। अब तक मौत कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है। तरनतारन में नए संक्रमितों की संख्या 53 दर्ज की गई है। पांच मरीजों की मौत दर्ज की गई है। संगरूर में नए संक्रमितों की संख्या 229 है जबकि 16 और मरीजों की मौत हो गई है। यहां एक्टिव केस बढ़कर 1475 हो गए हैं। संगरूर में अब तक कुल 372 लोगों की मौत हो चुकी है। फरीदकोट में 129 नए केस मिले हैं। पांच लोगों की मौत हो गई है। अब कुल 133 मौतें हो चुकी हैं। 

chat bot
आपका साथी