Ludhiana Coronavirus Update: संभल जाएं: दिसंबर में फिर आ सकता है कोरोना पीक, दो संक्रमितों की मौत, 96 नए मामले

Ludhiana Coronavirus Update जिले में कोविड 19 मैनेजमेंट के नोडल आफिसर व एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (डेवलपमेंट) संदीप कुमार ने आगाह किया है। उनका कहना है कि एक्सपर्ट के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कोरोना पीक आ सकती है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:35 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:35 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: संभल जाएं: दिसंबर में फिर आ सकता है कोरोना पीक,  दो संक्रमितों की मौत, 96 नए मामले
नवंबर के दूसरे सप्ताह बाद ही कोरोना वायरस फिर से बढऩे लगा है।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Update: महानगर में अक्टूबर में कोरोना के मामले बेहद कम हो गए थे, लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह बाद ही कोरोना वायरस फिर से बढऩे लगा है। अक्टूबर की तुलना में कोरोना के नए मामलों में एकाएक काफी बढ़ोतरी हो गई है और मौतों की संख्या भी बढ़ गई है, जो कोरोना की दूसरी लहर की तरफ इशारा कर रही है।

ऐसे में जिले में कोविड 19 मैनेजमेंट के नोडल आफिसर व एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (डेवलपमेंट) संदीप कुमार ने आगाह किया है। उनका कहना है कि एक्सपर्ट के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कोरोना पीक आ सकती है। ऐसे में शहरियों को इस समय हमें कोरोना को लेकर पहले से कहीं अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। एडीसी संदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी।

डीसी वरिंदर शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि मास्क न पहनने वालों के ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं। इसके अलावा सभी विभागों के साथ रिव्यू मीटिंग की जा रही है। मेडिकल कालेजों व निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कह दिया गया है। अस्पतालों में लेवल टू व लेवल थ्री बेड के इंतजाम रखने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग को भी कहा गया है कि वह कोरोना को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें और सैंपलिंलग और टेस्टिंग बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जन भागीदारी सबसे अहम है। लोगों को समझना होगा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है और अभी भी मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाकर रखना और भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना बेहद जरूरी है।

दो संक्रमितों की मौत, 96 नए मामले आए

जिले में सोमवार को भी कोरोना से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें डेजी दास नर्सिंग विभाग निवासी 71 वर्षीय महिला व हैबोवाल कलां निवासी 62 वर्षीय पुरुष शामिल था। दूसरी तरफ सोमवार को जिले में कोरोना के 96 नए मामले आए।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी