Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में 224 और कोरोना संक्रमित हुए, 11 मरीजों ने तोड़ा दम

Ludhiana Coronavirus Update जिले में बुधवार को सेहत विभाग की जांच में 224 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें से 180 लुधियाना के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे। दूसरे राज्यों व जिलों के रहने वाले 44 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:31 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 08:34 PM (IST)
Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में 224 और कोरोना संक्रमित हुए, 11 मरीजों ने तोड़ा दम
लुधियाना में काेराेना के नए मामले घटे हैं, लेकिन माैतें लगातार जारी हैं। (सांकेतिक फोटो)

लुधियाना, जेएनएन। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। रोजाना 500 से 600 के बीच रहने वाला नए मरीजों का आंकड़ा अब सिमट कर 200 के आसपास रह गया है। जिले में बुधवार को सेहत विभाग की जांच में 224 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें से 180 लुधियाना के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे। दूसरे राज्यों व जिलों के रहने वाले 44 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल अांकड़ा 17958 पर पहुंच गया।

दूसरी तरफ, जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 11 और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इसमें से छह जिले से संबंधित थे। इनमें माधोपुरी निवासी 60 वर्षीय पुरुष, रायकोट निवासी 55 वर्षीय पुरुष, सुधार निवासी 63 वर्षीय पुरुष, खन्ना निवासी 58 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-38 चंडीगढ़ रोड निवासी 61 वर्षीय पुरुष व नानक नगर निवासी 62 वर्षीय पुरुष शामिल थे। जिले में अब तक 741 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले, मंगलवार को भी जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 21 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिसमें से 12 संक्रमित जिले के रहने वाले थे। दम तोडऩे वाले ज्यादातर मरीज 50 से अधिक आयु वाले रहे। पिछले नौ दिनों के भीतर ही 72 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा का कहना है कि लक्षण होने के बावजूद टेस्ट न करवाना और घर पर बैठकर चिकित्सक के परामर्श के बगैर ही दवाई लेना गंभीर साबित हो रहा है। वहीं, मंगलवार को जिले में कोरोना के 217 नए मामले आए। जिसमें 180 जिले के रहने वाले रहे, जबकि 37 दूसरे जिलों के पॉजिटिव रहे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी