तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां, डाक्टरों और स्टाफ को ट्रेनिग पर भेजा

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में सेहत विभाग जुटा हुआ है। सिविल अस्पताल में कोविड पीडियाट्रिक पेशेंट के ट्रीटमेंट को लेकर जहां एक तरफ अलग से वार्ड व आइसीयू बनाया जा रहा है वहीं अस्पताल के स्टाफ को ट्रेनिग भी दिलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 05:15 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 05:15 AM (IST)
तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां, डाक्टरों और स्टाफ को ट्रेनिग पर भेजा
तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां, डाक्टरों और स्टाफ को ट्रेनिग पर भेजा

जासं, लुधियाना : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में सेहत विभाग जुटा हुआ है। सिविल अस्पताल में कोविड पीडियाट्रिक पेशेंट के ट्रीटमेंट को लेकर जहां एक तरफ अलग से वार्ड व आइसीयू बनाया जा रहा है वहीं अस्पताल के स्टाफ को ट्रेनिग भी दिलाई जा रही है।

सिविल सर्जन डा. किरण आहलुवालिया ने बताया कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में हम उसी के अनुरूप तैयारियों में लगे हुए हैं। पीडियाट्रिक विभाग के डाक्टरों और नर्सिग स्टाफ को ट्रेनिग के लिए भेजा जा रहा है। स्टाफ शार्टेज को दूर करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। एनजीओ की तरफ से भी हमें काफी सहयोग मिल रहा है। अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में भी वार्ड बनाएं जा रहे हैं और आक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।

chat bot
आपका साथी