लाइव डेमोस्ट्रेशन से उद्यमियों ने किया एनर्जी सेविग पर मंथन

एनर्जी सेविग समय की मांग है और इससे इंडस्ट्री देश हित के साथ-साथ अपनी कास्टिंग को भी बेहतर कर सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 05:02 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:30 AM (IST)
लाइव डेमोस्ट्रेशन से उद्यमियों ने किया एनर्जी सेविग पर मंथन
लाइव डेमोस्ट्रेशन से उद्यमियों ने किया एनर्जी सेविग पर मंथन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : एनर्जी सेविग समय की मांग है और इससे इंडस्ट्री देश हित के साथ-साथ अपनी कास्टिंग को भी बेहतर कर सकती है। इस पर लाइव डेमोस्ट्रेशन संग एक वर्कशॉप उद्यमियों के लिए चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एवं कॉमर्शियल अंडरटेकिग (सीआइसीयू) में आयोजित की गई। यह आयोजन सीआइसीयू और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशियंसी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान बीटूबी एग्जीबिशन सहित वर्कशॉप में एक्सपर्ट के माध्यम से एनर्जी सेविग के टिप्स दिए गए। प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने कहा एनर्जी एफीशियंसी इंडस्ट्री के लिए एक अहम मुद्दा है। इस पर ध्यान देने की अहम आवश्यकता है। इसके लिए छोटे-छोटे बदलावों से कई तरह से एनर्जी को बचाया जा सकता है। पीएसपीसीएल के चीफ इंजीनियर डीपीएस गरेवाल इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शनी के सभी स्टालों का दौरा किया और मॉडर्न तकनीक से वाकिफ हुए। सीआइसीयू महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि एनर्जी की सेविग केवल कास्ट कटिग ही नहीं बल्कि बेहतर पर्यावरण के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज कई सेक्टरों में टेक्नोलॉजी में बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें टैक्सटाइल, माइक्रो ट्रबाइन, डाइंग एंफ्यूलेंट को कम करने सहित वाटर सॉल्यूशंस पर फोकस किया जा सकता है। इस दौरान 33 एग्जीबिटर्स ने अपने एनर्जी सेविग प्रोडक्ट बताए, जबकि नौ प्रेजेंटेशन दी गई। इस दौरान दो हजार से अधिक विजिटर्स पहुंचे। इस दौरान एनर्जी एफीशियंसी पर एक वर्कशॉप भी आयोजित की गई। इसमें एसबी सिंह, जेएस भोगल, जोगा सिंह, ललित जैन, जीवन सूद, गुरप्रगट सिंह काहलों, सुदर्शन गौसाई, टीआर मिश्रा, इन्द्रपाल सिंह, हितेश डंग, रविदर सैनी, कुलजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी