बारिश के पानी में गिरी तार, करंट से बेटे की मौत, पिता घायल

शहीद भगत सिंह नगर निवासी युवक की बारिश के पानी में गिरे तार से करंट लगने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:40 AM (IST)
बारिश के पानी में गिरी तार, करंट से बेटे की मौत, पिता घायल
बारिश के पानी में गिरी तार, करंट से बेटे की मौत, पिता घायल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : शहीद भगत सिंह नगर निवासी युवक की बारिश के पानी में गिरे तार से करंट लगने से मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ दुकान से घर लौट रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। 16 वर्षीय मनजीत सिंह नौंवी पास था और अपने पिता के साथ ही बिजली की दुकान पर काम करता था। विश्वामित्र माहर सिंह नगर में बिजली के सामान की रिपेयर का काम करते हैं। उनका बेटा मनजीत भी दुकान पर काम करता था। वह दोनों सोमवार देर रात काम निपटाकर एक्टिवा से लौट रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली रोड से ओसवाल अस्पताल के साथ शेरपुर रोड पर चढ़े तो वहां काफी मात्रा में बारिश का पानी जमा था, जिसमें उनकी एक्टिवा बंद हो गई और बेटा मनजीत पैदल पानी में चलने लगा और पिता पीछे- पीछे एक्टिवा को खींचकर ला रहे थे। कुछ ही बिजली की तार पानी में गिर गई, जिसकी चपेट में आते ही मनजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसका पिता करंट लगने से साइड में गिर गया और घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने तार को पानी से निकाला और दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने मनजीत को मृतक घोषित कर दिया, जबकि विश्वामित्र का इलाज चल रहा है। मनजीत एक भाई से छोटा और बहन से बड़ा था। उसकी मौत के बाद उसकी मां बबिता और भाई अजीत ने कहा है कि पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है, जबकि वह पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। कार्पोरेशन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की मौत हुई है। इस लिए उन्हें माली सहायता मिलनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी