लुधियाना बेवरेजस और बिगबेन एक्सपोर्ट रहे विजेता

पाचवें सीआइसीयू कारपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का तीसरा व चौथा मैच गाव साहनी पाम गार्डन के पास हुआ। इसमें तीसरा मैच आरती इंटरनेशनल लिमिटेड और लुधियाना बेवरेजस लिमिटेड के बीच हुआ। लुधियाना बेवरेजस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 06:00 AM (IST)
लुधियाना बेवरेजस और बिगबेन एक्सपोर्ट रहे विजेता
लुधियाना बेवरेजस और बिगबेन एक्सपोर्ट रहे विजेता

जासं, लुधियाना : पाचवें सीआइसीयू कारपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का तीसरा व चौथा मैच गाव साहनी पाम गार्डन के पास हुआ। इसमें तीसरा मैच आरती इंटरनेशनल लिमिटेड और लुधियाना बेवरेजस लिमिटेड के बीच हुआ। लुधियाना बेवरेजस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। आरती इंटरनेशनल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लुधियाना बेवरेजस की टीम ने 17.1 ओवर में ही 94 रन के टारगेट को सात विकेट खोकर पूरा कर लिया। इस तरह टीम ने यह मैच जीत लिया। इस दौरान अरूण बस्सी मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 31 रन 26 गेंदों में बनाए।

वहीं चौथा मैच अरिसुदाना इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बिगबेन एक्सपोर्ट के बीच हुआ। टॉस बिगबेन एक्सपोर्ट ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। बिगबेन की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 187 रन बनाए। अरिसुदाना इंडस्ट्री ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान से केवल 150 रन बनाए। बिगबेन एक्सपोर्ट की टीम 37 रनों से विजेता रही। इंद्र कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। वह नॉटआउट रहे और शानदार तरीके से खेलते हुए 101 रन बनाए। इसमें उन्होंने 52 गेंदों में धुआंधार 15 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें बेहतर परफार्मेस के लिए बिगबेन ग्रुप की ओर से सम्मानित भी किया गया। प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। इस आयोजन को लुधियाना बेवरेजस, ईजी ईआरपी टेक्नोलॉजी, हाईवे इंडस्ट्री लिमिटेड, कुसुम ट्रेडक्स प्राइवेट लिमिटेड, न्यू स्वान ग्रुप, निक्स इंडिया, संगीता टूल कार्पोरेशन स्पासर कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी