880 मरीजों की आंखों का चेकअप, 51 ने किया रक्तदान

लोक सेवा सोसायटी ने सत्यवती कत्याल व बलवीर चंद कत्याल की याद में फ्री मेगा मेडिकल कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:00 AM (IST)
880 मरीजों की आंखों का चेकअप, 51 ने किया रक्तदान
880 मरीजों की आंखों का चेकअप, 51 ने किया रक्तदान

संस, जगराओं: लोक सेवा सोसायटी ने चेयरमैन गुलशन अरोड़ा और प्रधान लाकेश टंडन की अगुआई में स्वर्गीय सत्यवती कत्याल व बलवीर चंद कत्याल की याद में फ्री मेगा मेडिकल कैंप श्री कृष्णा मंदिर डिस्पोजल रोड पर लगाया। इसका उद्घाटन समाजसेवी राजेश कत्याल ने किया। इसमें कुल 880 मरीजों की जांच की गई।

सोसायटी के सचिव रणजीत भंडारी और कैशियर कंवल कक्कड़ ने बताया कि इस कैंप में संकरा अस्पताल मुल्लांपुर से डॉ. प्रदीप कुमार, अमृतपाल सिंह और अमरिदर सिंह की टीम ने 350 मरीजों की आंखों का चेकअप किया। उनमें से 30 मरीज ऑपरेशन के लिए चुने गए जो संकरा अस्पताल मुल्लांपुर में करवाए जाएंगे। इस मौके लगाए खून दान कैंप में 51 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। कैंप में रेड क्रॉस ब्लड बैंक लुधियाना से डॉ. जीपी मंगला की टीम ने रक्त जमा किया। इस मौके फिजियोथैरेपी के डॉक्टर रजत खन्ना ने 75 मरीजों का चेकअप किया। इसके अलावा दयानंद अस्पताल लुधियाना से डॉ. शेखर सिगल ने अपनी टीम के साथ हड्डियां, घुटने और चूले की बीमारियों के 175 मरीजों का चेकअप किया। इसमें 355 मरीजों का शुगर टेस्ट भी किया गया। जरूरतमंद मरीजों को दवा और चश्मे मुफ्त दिए गए। कैंप में देवराज सिगला निवासी गांव राउवाल ने 149वीं वार रक्तदान किया। कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन सुखजिदर सिंह ढिल्लों के अलावा नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान राजकुमार मल्होत्रा, ब्लाक कांग्रेस प्रधान रविद्र कुमार सभ्रवाल, सौरव खुल्लर, राकेश खुल्लर, पार्षद अंकुश धीर, भाजपा नेता गौरव कुमार, जगदीश चंद्र ओहरी, पटवारी घनश्याम, कैप्टन नरेश वर्मा, एडवोकेट विवेक भारद्वाज, विनोद बंसल, प्रवीन जैन, प्रवीण मित्तल, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी