लोक सेवा सोसायटी ने कुष्ठ आश्रम के परिवारों के साथ मनाई लोहड़ी

समाजसेवी संगठन लोक सेवा सोसायटी ने कुष्ठ आश्रम के परिवारों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 07:45 PM (IST)
लोक सेवा सोसायटी ने कुष्ठ आश्रम के परिवारों के साथ मनाई लोहड़ी
लोक सेवा सोसायटी ने कुष्ठ आश्रम के परिवारों के साथ मनाई लोहड़ी

संवाद सहयोगी, जगराओं : समाजसेवी संगठन लोक सेवा सोसायटी ने कुष्ठ आश्रम के परिवारों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। इस अवसर पर चेयरमैन गुलशन अरोड़ा, संरक्षक राजिदर जैन, प्रदान चरणजीत सिंह भंडारी की अगुआई में टीम के सदस्यों ने कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी परिवार के सदस्यों को टोपी, दस्ताने, जुराबें, राशन और मूंगफली वितरित की। इसके अलावा आटे की थैलियां भेंट कर उनके साथ लोहड़ी मनाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपीडी गुरदीप सिंह ने कहा कि लोहड़ी पर्व के अवसर पर कुष्ठ आश्रम के परिवारों को प्रदान किए गए गर्म कपड़े और राशन की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना एक नेक प्रयास है। इस अवसर पर समाज के गुलशन अरोड़ा और राजिंदर जैन ने कहा कि कुष्ठ आश्रम केस निवासियों की मांग के अनुसार शेड उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव कुलभूषण गुप्ता, कैशियर मनोहर सिंह टक्कर, पीआरओ सुखदेव गर्ग, मनोज गर्ग, प्रोजेक्ट कैशियर राजीव गुप्ता, आरके गोयल, संयुक्त सचिव राजिदर जैन काका, प्रवीण मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल कक्कड़, सुनील अरोड़ा और अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी