लुधियाना के फोकल प्वाइंट में अब दिखेगी हरियाली, केजे फोर्जिंग ने कूड़े का डंप पार्क में बदला

केजे फोर्जिंग ग्रुप ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक नई मिसाल पेश की है। कंपनी ने अपने कारखानों के साथ लगते पार्क जो कि कूड़े के डंप बन चुके थे का कायाकल्प करके खूबसूरत पार्क में बदल दिया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 02:49 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 02:49 PM (IST)
लुधियाना के फोकल प्वाइंट में अब दिखेगी हरियाली, केजे फोर्जिंग ने कूड़े का डंप पार्क में बदला
लुधियाना के फोकल प्वाइंट में पार्क का उद्घाटन करते हुए मेयर बलकार सिद्धू। जागरण

लुधियाना, जेएनएन। फोकल प्वाइंट में आने वालों को अब कूड़े के ढेर के बजाए हरयाली के साथ स्वच्छता देखने को मिलेगी। मॉडल फैक्टरियों का निर्माण करने वाले केजे फोर्जिंग ग्रुप ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक नई मिसाल पेश की है। कंपनी ने अपने कारखानों के साथ लगते पार्क, जो कि कूड़े के डंप बन चुके थे, का कायाकल्प करके खूबसूरत पार्क में बदल दिया है। इस कार्य पर 15 लाख रुपय का खर्च आया है।  

शनिवार को पार्क का शुभारंभ मेयर बलकार सिंह संधू, पार्षद ममता आशु, पार्षद सन्नी भल्ला ने किया। इस दौरान शहर के कई प्रमुख उद्यमियों सहित वुमेन आफ विल की सदस्याएं भी पहुंची। बता दें कि कंपनी की ओर से जिन पार्कों का कायाकल्प किया गया है, उनमें पहले कूड़े के डंप बने हुए थे। ऐसे में कंपनी ने अपने सीएसआर फंड के जरिये न केवल यहां से कूड़ा उठवाया, बल्कि इसकी बाउंडरी करवाकर यहां पर मिट्टी का लेवल ठीक करवाया। इसके पश्चात यहां पर हरियाली के लिए घास और पौधे लगाने के साथ-साथ लैंडस्केपिंग करवाई गई। इसके रखरखाव के लिए कंपनी की ओर से पूरा स्टाफ तैनात किया है। यह रोजाना इनकी देखभाल करेगा। 

कंपनी के एमडी गोपी कोठारी, डायरेक्टर अमित कोठारी ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर करने के लिए कंपनी आगे भी ऐसे ही काम करती रही। पिछले दस सालों से दो पार्क पहले ही मनटेन कंपनी की ओर से किया जा रहे हैं। आने वाले समय में कंपनी की जैसे जैसे प्लांट बढ़ते जाएंगे और अधिक पार्क अडाप्ट कर उनका कायाकल्प किया जाएगा।

मेयर बोले- पर्यावरण प्रेमियों को दिखाएंगे ये पार्क

मेयर बलकार सिंह ने सभी कंपनियों को इस नेक काम के लिए आगे आने को कहा और कहा कि वे कंपनियों और पर्यावरण प्रेमियों को कंपनी की ओर से बनाए गए खूबसूरत पार्क का दौरा करवाएंगे ताकि इनसे सीखकर सभी इसके लिए आगे आएं।इस दौरान नीरज सतीजा, प्रदूषण बोर्ड के संदीप बहल, राहुल कालड़ा, लोकेश जैन, अमन सिंघल, नवीन बहल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी