लुधियाना में बेटी की चाहत में कैलाश नगर से अगवा की बच्ची, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ़कर कराया मुक्त

कैलाश नगर से शनिवार दोपहर अगवा हुई बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ़कर मुक्त करा लिया। पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। उसे केस में नामजद करके पूछताछ की जा रही है। आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:30 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:59 AM (IST)
लुधियाना में बेटी की चाहत में कैलाश नगर से अगवा की बच्ची, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ़कर कराया मुक्त
अगवा हुई बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ़कर मुक्त करा लिया। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। कैलाश नगर से शनिवार दोपहर अगवा हुई बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ़कर मुक्त करा लिया। पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। उसे केस में नामजद करके पूछताछ की जा रही है। आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर भागीरथ मीना ने बताया कि आरोपित की पहचान न्यू कैलाश नगर निवासी राघविंदर कुमार के रूप में हुई। वह मूल रूप से बिहार के जिला उनाव, पोस्ट धनकोली, थाना बिहार के गांव केसरी खेड़ा का रहने वाला है।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि बेटी की चाहत में किडनैपर बन गया। उसकी पहली शादी से एक बेटी सोनम पैदा हुई थी। उसकी डेढ़ साल की उम्र में ही मौत हो गई। फिर उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई। उसने दूसरी शादी की तो उसके बेटा हुआ जो अब तीन साल का है। दूसरी बार उसकी पत्नी का गर्भपात हो गया। इस कारण उसकी बेटी की इच्छा अधूरी रह गई, इसीलिए उसने बच्ची को किडनैप करने की सोची। वह कैलाश नगर की एक फैक्ट्री में प्रेसमैन है।

बता दें कि थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने कैलाश नगर रोड स्थित झुग्गियों में रहने वाले मातादीन आहिरवार की शिकायत पर शनिवार शाम उसकी बेटी के अपहरण का केस दर्ज किया था। उसने बताया था कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर, के गांव वरदवाहा खुर्द का रहने वाला है। शनिवार दोपहर रोड पर खेल रही उसकी दो साल की बेटी रिद्धि लापता हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपित

पुलिस ने शिकायत मिलने पर बच्ची की तलाश शुरू की तो घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज में एक साइकिल सवार व्यक्ति को बच्ची को उठाकर ले जाते देखा गया। रविवार दोपहर बाद पता चला कि सीसीटीवी में दिखा व्यक्ति न्यू कैलाश नगर की गली नंबर 4 में रहता है। इस पर पुलिस ने रेड कर उसे काबू कर लिया। उसके कब्जे से बच्ची को भी बरामद कर लिया गया। उसे देर शाम परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी