शेरपुर में किराये पर रहते तीन नशा तस्कर जालंधर में गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:39 PM (IST)
शेरपुर में किराये पर रहते तीन नशा तस्कर जालंधर में गिरफ्तार
शेरपुर में किराये पर रहते तीन नशा तस्कर जालंधर में गिरफ्तार

जागरण टीम, जालंधर, लुधियाना : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये लुधियाना में किराये पर रहते हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि सीआइए स्टाफ की टीम ने रणजीत नगर टी-प्वाइंट पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव इंदेपुर के रहने वाले सत्यपाल, शाहजहांपुर जिले के ही थाना मिर्जापुर के गांव औरंगाबाद के अजीत कुमार और थाना जलालाबाद के गांव सुल्तानपुर के अभय गौतम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ढाई किलो अफीम और 80 हजार की ड्रग मनी बरामद की है। ये तस्कर इस समय लुधियाना शहर के शेरपुर में रह रहे हैं। सत्यपाल ने बताया कि वह अजीत के साथ शेरपुर में किराये के कमरे पर रहता है। अजीत के उत्तर प्रदेश के नशा तस्करों से संबंध हैं। पूछताछ में अजीत ने बताया कि वह मजदूरी करता है। जल्दी पैसा कमाने के लिए वह तस्करों के लिए काम करने लगा। अफीम की सप्लाई देने पर एक किलो के बदले उन्हें तीन हजार रुपये मिलते थे। अभय गौतम भी इन दोनों के साथ मिलकर नशा तस्करी करता है।

chat bot
आपका साथी