संस्कारशाला: स्कूल के बच्चों को दिखाई एनिमेशन मूवी, बताया जानवरों से कैसे करें व्यवहार Ludhiana News

स्कूल के बच्चों को जानवरों के प्रति संवदेनशील व्यवहार विषय पर कहानी सुनाई गई। सीएफसी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल प्रिया सीमन ने कहानी सुनाई।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:46 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 11:46 AM (IST)
संस्कारशाला: स्कूल के बच्चों को दिखाई एनिमेशन मूवी, बताया जानवरों से कैसे करें व्यवहार Ludhiana News
संस्कारशाला: स्कूल के बच्चों को दिखाई एनिमेशन मूवी, बताया जानवरों से कैसे करें व्यवहार Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। दैनिक जागरण की ओर से कुंदन विद्या मंदिर व सीएफसी पब्लिक स्कूल में जागरण संस्कारशाला का आयोजन किया गया। दोनों स्कूलों में बच्चों को एनिमेशन मूवी दिखाई गई। इसके बाद जानवरों के प्रति संवदेनशील व्यवहार विषय पर कहानी सुनाई गई। सीएफसी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल प्रिया सीमन ने कहानी सुनाई।

कहानी में बताया है कि जानवर व पशु पृथ्वी पर हमारे जीवन का आधार स्तंभ हैं और हम उनके साथ सहअस्तित्व के धागे में बंधे हुए हैं। यदि हम पशु पक्षियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करते हैं तो हमें आनंद की अनुभूति हो सकती है।

पशु-पक्षियों की इसी संवेदनशीलता के कारण उनके सान्निध्य में मनुष्य के भावनात्मक संतुलन को मजबूती मिलती है। इस मौके पर बच्चों को शपथ दिलाई गई। बच्चों ने कहा कि वह इस कहानी को अपने घर पर भी सुनाएंगे। जबकि कुंदन विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल नविता पूरी ने भी बच्चों को प्रेरित किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी