इंटेलिजेंस से मिला इनपुट, पंजाब के गर्मख्यालियों से कश्मीरी आतंकियों ने मिलाया हाथ

डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कहा है कि कश्मीरी आतंकवादियों ने पंजाब के गर्मख्यालियों से हाथ मिला लिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 11:36 AM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 03:28 PM (IST)
इंटेलिजेंस से मिला इनपुट, पंजाब के गर्मख्यालियों से कश्मीरी आतंकियों ने मिलाया हाथ
इंटेलिजेंस से मिला इनपुट, पंजाब के गर्मख्यालियों से कश्मीरी आतंकियों ने मिलाया हाथ

जेएनएन, लुधियाना। डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कहा है कि कश्मीरी आतंकवादियों ने पंजाब के गर्मख्यालियों से हाथ मिला लिया है। पुलिस को काउंटर इंटेलिजेंस विभाग से मिल रहे इनपुट और बन रहे हालात इस तरफ इशारा कर रहे हैं। वे यहां पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने अमृतसर में हुए ब्लास्ट के बाद बने हालात को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

डीजीपी ने कहा कि पठानकोट में छह संदिग्धों के देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से साझा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बरामद हुई जेएंडके नंबर की कार जम्मू के किसी तस्कर की बताई जा रही है, लेकिन इसकी जांच अभी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अमृतसर ब्लास्ट के कुछ ही समय के बाद इसे सुलझा लिया है।

आतंकवाद लौटने की बात ठीक नहीं

एक-दो घटनाएं होने से यह नहीं कहा जा सकता कि पंजाब में आतंकवाद फिर पनप रहा है। हमें जो भी इनपुट मिलता है उस पर तुरंत कार्रवाई होती है। इसी तरह के दिशानिर्देश देने के लिए ही वह जिला अधिकारियों के साथ खुद जाकर बैठक कर रहे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी