22 पेटी अवैध शराब समेत इनोवा चालक गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी द्वारा 22 पेटी अवैध शराब समेत एक इनोवा चालक को गिरफ्तार किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:15 AM (IST)
22 पेटी अवैध शराब समेत इनोवा चालक गिरफ्तार
22 पेटी अवैध शराब समेत इनोवा चालक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जगराओं : सीआइए स्टाफ ने 22 पेटी अवैध शराब समेत एक इनोवा चालक को गिरफ्तार किया है। एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान लिक रोड नानकसर से गांव के काउंके कलां पुल सुआ पर मौजूद थे। गांव काउंके कलां की ओर से एक इनोवा आ रही थी। इनोवा चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और गाड़ी को पीछे मोड़ने लगा। इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी से 22 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने इनोवा चालक गांव धूरी जिला संगरूर के रहने वाले सुखजीत सिंह उर्फ सुखी के खिलाफ थाना सदर जगराओं में केस दर्ज किया है।

रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त, आरोपित फरार

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब

बारिश के कारण मंजूरशुदा खड्ढों से रेत की माइनिग बंद है। इसके बावजूद सतलुज से लगातार रेत निकली जा रही है। पुलिस की सख्ती भी रेत माफिया को अवैध माइनिग से नहीं रोक पा रही है। माछीवाड़ा पुलिस ने बीती रात सतलुज दरिया में अवैध खनन से निकाली गई रेत से भरी दो ट्रॉलियों को जब्त किया। थाना मुखी इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से मेन चौक में नाकाबंदी की हुई थी कि किसी मुखबिर ने सूचना दी कि राजवीर सिंह और एक अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्राली में रेत की अवैध माइनिग कर रेत लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर इन दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियाँ को रोका जिस पर इन के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने यह रेत से भरीं ट्रैक्टर-ट्रालियाँ काबू कर ली जिस के अंतर्गत राजवीर सिंह, जोरा सिंह ईसापुर और एक अन्य व्यक्ति पर पर्चा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी