Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगी लुधियाना की जीएचजी अकादमी

Independence Day 2021 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जीएचजी अकादमी में प्रिंसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल की अगुआई में देशभक्ति का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को अजीत हाउस जुझार हाउस जोरावर हाउस और फतेह हाउस में बांटा गया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 10:49 AM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 10:49 AM (IST)
Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगी लुधियाना की जीएचजी अकादमी
जीएचजी अकादमी में प्रिंसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल की अगुआई में देशभक्ति का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। (जागरण)

संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जीएचजी अकादमी में प्रिंसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल की अगुआई में देशभक्ति का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। अकादमी के विद्यार्थियों को अजीत हाउस, जुझार हाउस, जोरावर हाउस और फतेह हाउस में बांटा गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल और चारों हाउस के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी देने से की गई।

इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के संबंध में स्पीच, देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी के मुकाबले करवाए गए, जिसमें अजीत हाउस के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी गुरकीरत सिंह, जुझार हाउस से 12वीं कक्षा की छात्रा जसमीन कौर सिद्धू, फतेह हाउस से 10वीं कक्षा की छात्रा हरविंदर कौर सिद्धू और जोरावर हाउस से 10वीं कक्षा की छात्रा जसप्रीत कौर ने आजादी दिवस पर स्पीच दी।

देशभक्ति के गीतों में अजीत हाउस के विद्यार्थियों द्वारा ए वतन ए वतन सदा आबाद रहे तू ..., जुझार हाउस के विद्यार्थियों ने यह देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का ..., जोरावर हाउस के विद्यार्थियों ने तेरी मिट्टी में मिल जावा, फूल बनके खिल जावा और फतेह हाउस के विद्यार्थियों द्वारा मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन ..गीत पेश किए। हाउस मुकाबलों में मार्च पास्ट में फतेह हाउस ने पहला स्थान हासिल किया जिसके लिए डीपी सुखविंदर सिंह को सम्मानित किया गया।

स्पीच में जोरावर हाउस पहले स्थान पर रहा। ग्रुप सॉन्ग में फतेह हाउस और कोरियोग्राफी में जुझार हाउस के विद्यार्थियों ने पहला स्थान हासिल किया। विजई टीमों को प्रिंसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके स्कूल के चेयरमैन गुरमेल सिंह मल्ली और डायरेक्टर बलजीत सिंह मल्ली ने स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और इलाका निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देशभक्तों को श्रद्धांजलि भेंट की।

यह भी पढ़ें-अभिनेता अनिल कपूर की बेटी की शादी में पराेसी गई लुधियाना की चना बर्फी, जानें इस मिठाई की खासियत

chat bot
आपका साथी