Raksha Bandhan 2021: लुधियाना में स्वदेशी राखियों को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह, मिठाईयों का आकर्षण हुआ कम

रक्षाबंधन पर लोगों का उत्साह इस बार मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स में साफ तौर से देखा जा सकता है। हालांकि मिठाईयों को लेकर लोगों का स्वाद फीका होता नजर आ रहा है। जिसके कारण बेकरी प्रोडक्ट्स की भरमार बाजारों में देखने को मिल रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 11:34 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 12:45 PM (IST)
Raksha Bandhan 2021: लुधियाना में स्वदेशी राखियों को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह, मिठाईयों का आकर्षण हुआ कम
रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में लगी लोगों की भीड़।

लुधियाना [मुनीश शर्मा]। Raksha bandhan 2021 भाई बहन के पर्व राखी को यादगर बनाने के लिए शहर का बाजार तैयार है । इस त्यौहार को यादगर बनाने के लिए सुबह से ही शहरवासी खरीददारी करने के लिए बाजारों में पहुंच गए है। इस बार बाजार में नए ट्रेंड की राखियां और उपहार आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। कई सालों के बाद लुधियाना में चाइनीज राखियों का ट्रेंड खत्म होता नजर आ रहा है। लोगों का उत्साह इस बार स्वदेशी राखियों को लेकर देखते ही बन रहा है। यदि बात खानपान की करें, तो इस बार मिठाई विक्रेता भी ट्रेंड को समझते हुए छोटे बाक्स में अधिक वैरायटी की मिठाई पैक बिक्री कर रहे हैं, क्योंकि अब लोग मिठाई कम खाना चाहते हैं। इसके साथ ही इस बार बाजारों में बेकरी पैक की डिमांड जोरों पर है। इसमें ड्राई केक, कुकीज, बिस्कुट एवं मिक्सचर ट्रेंडिंग में हैं।

फोटो और नाम वाली राखी ट्रेंड में

समिट्री रोड स्थित जतिन गैलरी के जतिन कुमार के मुताबिक इस बार बाजार में स्वदेशी राखियों का ट्रेंड जोरों पर है। कस्टमाइजड राखियों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके लिए भाई बहन का नाम लिखवाने के साथ साथ फोटो वाली राखियों को लेकर मांग तेजी से बढ़ी है। यह राखी 95 रुपए से 150 रुपए में उपलब्ध है। वहीं बात बच्चों की करें, तो इनमें खाने पीने के सामान वाली राखियां और कार्टून करेक्टर का ट्रेंड जोरों पर है। इसके साथ ही बच्चों में म्यूजिकल राखियां भी आकर्षण का केन्द्र हैं। यह 45 रुपए से लेकर 100 रुपए में उपलब्ध है। वहीं इस बार सबसे अधिक आकर्षण भाई भाभी का राखी सेट है। इसमें भाई के साथ साथ भाभी के लिए भी राखी के उपहार और बेहतरीन शब्दों वाले बाक्स उपलब्ध है। यह 145 रुपए से लेकर 200 रुपए में उपलब्ध हैं।

मिठाई के साथ बेकरी पैक ट्रेंड में

श्रमण जैन स्वीट्स के डायरेक्टर मानिक जैन के मुताबिक मिठाईयों को लेकर अब नए प्रयास किए जा रहे हैं। लोग अब अधिक मिठाई नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि मुंह मीठा करवाने के लिए शगुन के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इस बार आधा किलो की पैकिंग में मिक्स मिठाईयों का बाक्स ट्रेंड में हैं। यह पैक चार से पांच सौ रुपए में उपलब्ध है। साथ ही लोग मिठाई के साथ साथ सबसे अधिक खरीददारी बेकरी पैक की कर रहें है। इसके लिए बिस्कुट, कुकीज, ड्राई केक और मिक्चर के पैक तैयार करवाए गए हैं। जिनकी लाइफ भी अधिक और इसके लिए आकर्षक पैकेजिंग दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी