दूध और मिठइयों के सैंपल लिए

त्योहारों का सीजन आते ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जगराओं में हलवाई और दूध की डेयरियों पर चेकिग कर नौ दुकानों से सैंपल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:00 AM (IST)
दूध और मिठइयों के सैंपल लिए
दूध और मिठइयों के सैंपल लिए

संस, जगराओं : त्योहारों का सीजन आते ही फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जगराओं में हलवाई और दूध की डेयरियों पर चेकिग कर नौ दुकानों से सैंपल लिए।

विभाग के अधिकारी चरणजीत सिंह ने बताया त्योहारों को देखते हुए कुमार राहुल कमिश्नर फूड सेफ्टी की हिदायत के अनुसार सभी दुकानों की चेकिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जगराओं में दो मिल्क सेंटर के सैंपल के साथ सात स्वीट शाप के सैंपल भी लिए है और सभी के लाइसेंस भी चेक किए गए हैं। इस मौके टीम द्वारा स्वीट शाप के कारखानों की भी चेकिग की गई। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा टोटल नौ सैंपल लिए गए हैं। लुधियाना जिले में 200 के करीब सैंपल भरे जा चुके हैं । उन्होंने कहा फूड सेफ्टी अथारिटी की ओर से दुकानदारों को लाइसेंस बनाना जरूरी है। इस लिए सभी दुकानदार अपने लाइसेंस जरूर बनवाएं ।

chat bot
आपका साथी