सेहत विभाग ने माछीवाड़ा अनाज मंडी में 80 मजदूरों के लिए कोरोना सैंपल Ludhiana News

माछीवाड़ा अनाज मंडी में धान की आमद शुरू हो गई है जिसके अंतर्गत बाहरी राज्यों से काफी मजदूर भी काम करने के लिए आए हैं। सेहत विभाग की टीम ने शनिवार को मजदूरों के सैंपल लिए गए।दूसरी तरफ मंडी में धान की खरीद का काम ठीक चल रहा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 02:05 PM (IST)
सेहत विभाग ने माछीवाड़ा अनाज मंडी में 80 मजदूरों के लिए कोरोना सैंपल Ludhiana News
माछीवाड़ा की अनाज मंडी में करीब 80 मजदूरों के रैपिड टेस्ट किए गए। (फाइल फाेटाे)

श्री माछीवाड़ा साहिब, (लुधियाना) जेएनएन। अनाज मंडी में धान की आमद शुरू हो गई है, जिसके अंतर्गत बाहरी राज्यों से काफी मजदूर भी काम करने के लिए आए हैं। सेहत विभाग की टीम ने शनिवार को मजदूरों के सैंपल लिए गए।

टीम में शामिल सीएचओ अमनप्रीत कौर, जसप्रीत कौर व गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आज मंडी में करीब 80 मजदूरों के रैपिड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि इलाके में टीमों से तरफ से विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट किया जा रहे हैं।

मंडी में धान की खरीद का काम जारी

दूसरी तरफ मंडी में धान की खरीद का काम ठीक चल रहा है, लेकिन आढ़ती सरकार और एफसीआइ से निराश हैं। आढ़ती यादविंदर सिंह लिबड़ा, जसपाल सिंह नागरा, गुरचरन सिंह ढींडसा, गुलजार सिंह नारायणगढ़ और जगरूप सिंह लिबड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार और एफसीआइ की तरफ आढ़तियों का धान के पिछले सीजन और गेहूं की आढ़त और लोडिंग का करीब 236 करोड़ रुपये का बकाया खड़ा है। वह अभी तक नहीं दिया गया।

बालाजी डाइंग में हाे चुके हैं टेस्ट

इससे कुछ दिन पहले ही लुधियाना की बालाजी डाइंग में विभाग ने श्रमिकाें के काेराेना टेस्ट किए थे। कंपनी का कहना है कि पॉजिटिव आने वाले किसी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गंभीर स्थिति में अगर हम लेबर का वेतन काटते हैं, तो उन्हें बीमारी के साथ साथ आर्थिक कमजोरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा स्टाफ हमारे परिवार का अंग है और हम इलाज के लिए भी पूर्ण मदद करेंगे और अगर किसी को क्वारंटाइन रहना पड़ेगा उनके पूरे वेतन का भुगतान भी करेंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी