किसी और ने हटाया बेरिकेड, चौकी इंचार्ज ने हवलदार को घर में घुसकर पीटाा

ट्रैफिक विभाग में तैनात जवान ने बस स्टैंड चौकी इंचार्ज पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पीडि़त अश्वनी कुमार पंजाब होम गार्ड में हवलदार है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 08:59 AM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 10:51 AM (IST)
किसी और ने हटाया बेरिकेड, चौकी इंचार्ज ने हवलदार को घर में घुसकर पीटाा
किसी और ने हटाया बेरिकेड, चौकी इंचार्ज ने हवलदार को घर में घुसकर पीटाा

लुधियाना, जेएनएन। ट्रैफिक विभाग में तैनात जवान ने बस स्टैंड चौकी इंचार्ज पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पीडि़त अश्वनी कुमार पंजाब होम गार्ड में हवलदार है। मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी है।

अश्वनी कुमार ने बताया कि बस्ती जोधेवाल से ड्यूटी करके मनजीत नगर स्थित घर जा रहा था। गली में बैरिकेड लगे थे। मगर उस समय कोई मुलाजिम वहां मौजूद नहीं था। जिस पर उसने बैरिगेड हटा मोटरसाइकिल निकाला और उसे वापस वैसे ही लगा दिया। उसका आरोप है कि थोड़ी ही देर बाद चौकी इंचार्ज घर पहुंच गया। उसने मारपीट की। अश्विनी की पत्नी ने कहा कि अगर पुलिस विभाग अपने मुलाजिमों के साथ ही ऐसा कर रहा है तो आम लोगों का क्या होगा।

वहीं, जब गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो उसमें साफ नजर आया कि पीडि़त मुलाजिम ड्यूटी कर घर आ रहा है। उसने बैरिकेड हटाकर मोटरसाइकिल निकाला और उसे (बैरिकेड) दोबारा लगा दिया। कुछ समय बाद एक और आदमी आया, उसने बैरिगेड हटाया और निकल गया। चौकी इंचार्ज ने बिना किसी जांच के होम गार्ड जवान पर आरोप लगाकर मारपीट की। 

नशा कर रहे दो युवक दबोचे

कर्फ्यू के दौरान प्लॉट में बैठकर नशा कर रहे दो युवकों को थाना डाबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बसंत नगर वासी संदीप कुमार और गुरु गोबिंद सिंह नगर वासी राहुल वर्मा है। आरोपितों से नशीला पदार्थ, लाइटर और दस-दस रुपये के दो नोट बरामद किए हैं। थाना डाबा में तैनात जांच अधिकारी तरसेम सिंह के मुताबिक सूचना मिली कि दोनों युवक प्लॉट में नशा कर रहे हैं। मौके पर पहुंच दोनों को नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया। 

पार्षद पति को घर में घुस महिलाओं ने कहे अपशब्द

वार्ड 13 की पार्षद मनदीप कौर के घर में घुस महिलाओं ने गाली गलौज किया। थाना टिब्बा पुलिस ने सोनू, बीला समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। एएसआइ जसपाल सिंह को टिब्बा रोड के सतकरतार नगर वासी सरबजीत सिंह ने बताया कि पत्नी मनदीप कौर पार्षद है। संस्थाओं के सहयोग से लंगर तैयार करके लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार उक्त आरोपित महिलाएं घर में घुस आईं और राशन वितरण को लेकर अपशब्द कहे। इसके साथ गालियां निकाली। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी