गोकुलम एफसी व सेतू मदुरई टीम सेमीफाइनल में

हीरो इंडियन वूमेन फुटबाल लीग के तहत गोकुलम एफसी व सेतू मदुरई की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 06:28 AM (IST)
गोकुलम एफसी व सेतू मदुरई टीम सेमीफाइनल में
गोकुलम एफसी व सेतू मदुरई टीम सेमीफाइनल में

संस, लुधियाना : हीरो इंडियन वुमेन फुटबॉल लीग के तहत गोकुलम एफसी व सेतू मदुरई की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। बुधवार के मुकाबले में गोकुलम केरला ने हंस वुमेन फुटबॉल क्लब को 3-1 से, वहीं एसएसबी वुमेन फुटबॉल क्लब ने पणजीम फुटबॉलर को 6-2 के अंतर से मात दी। ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन व पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से हीरो इंडियन वुमेन फुटबॉल लीग गुरु नानक स्टेडियम में जारी है।

गुरु नानक स्टेडियम में खेली जा रही लीग के तहत प्रथम मुकाबला गोकुलम केरला एफसी व हंस वुमेन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। गोकुलम से अंजू तमंग ने 12वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल की। कुछ देर बार हंस वुमेन क्लब से कप्तान अनुष्किा ने 23वें मिनट में गोल कर मुकाबला 1-1 की बढ़त पर ला खड़ा किया। गोकुलम से रंजना चानू ने 35वें मिनट में गोल कर पहला हाफ में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में मैच का तीसरा व अंतिम गोल कप्तान डालमिया छिब्बर ने 68वें मिनट में कर 3-1 की बढ़त दिला दी। जो अंत बरकरार रही है। एसएसबी वुमेन फुटबॉल क्लब ने पणजीम फुटबॉलर को मात दी

दिन का दूसरा मुकाबला एसएसबी वुमेन फुटबॉल क्लब व पणजीम फुटबॉलर क्लब के बीच खेला गया। पहला हाफ में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया। अंतिम समय में पणजीम से करिश्मा 89वें मिनट में गोल कर मुकाबले में गोल के अंतर को 6-2 में कर दिया। गुप -1

टीम मैच जीत - हार ड्रा अंक

गोकुलम एफसी 5 - 5 - 0 - 0 - 15

एसएसबी वुमेन 4 - 3 - 1 - 0 - 9

हंस वुमेन एफसी 4 - 2 - 2 - 0 - 6

पणजीम फुटबॉलर 5 - 1 - 3 - 1 - 4

अलखपुरा एफसी 4 - 1 - 3 - 0 - 3

राइजिग स्टूडेंटस क्लब 4 - 0 - 3 - 1 - 1 ग्रुप -2

टीम - मैच जीत हार ड्रा अंक

सेतू एफसी 4 - 4 - 0 - 0 - 12

मणिपुर पुलिस 4 - 3 - 1 - 0 - 9

साई एसटी कटक 4 - 2 - 2 - 0 - 6

कोल्हापुर सिटी 4 - 1 - 2 - 1 - 4

बेंगलुरु यूनाइेटड 3 - 0 - 2 - 1 - 1

बड़ौदा एफए 3 - 0 - 3 - 0 - 0

आज के मैच

फेडरेशन द्वारा मैचों की समयसारिणी का समय चेंज कर दिया गया है। पहले यह मुकाबला सायं 4.30 बजे खेला जाता था, अब यह मुकाबला 4 बजे शुरू होगा। कोल्हापुर सिटी एफसी व साई-एसटीसी कटक सुबह 8 बजे

बरौड़ा फुटबॉल अकादमी व बेंगलुरु यूनाइटेड फुटबॉल क्लब 4 बजे।

chat bot
आपका साथी