क्रिप्टोग्राफी में जीएनडीईसी की नितिका अग्रवाल बनीं विजेता

जीएनडीईसी में चल रहे वर्चुअल टेक फेस्ट आइ-जीनेज का समापन सोमवार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:27 PM (IST)
क्रिप्टोग्राफी में जीएनडीईसी की नितिका अग्रवाल बनीं विजेता
क्रिप्टोग्राफी में जीएनडीईसी की नितिका अग्रवाल बनीं विजेता

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गुरु नानक देव इंजीनियरिग कालेज(जीएनडीईसी) में चल रहे वर्चुअल टेक फेस्ट आइ-जीनेज का समापन सोमवार हो गया। इस दौरान तीस से अधिक कार्यक्रम कराए गए। कालेज के एक्लटी कोआर्डिनेटर डा. अरविद ढींगरा ने कहा कि इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ कालेजों के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा लिया था। टेक फेस्ट में पिच इट, हेवी ड्राइवर, इलेक्ट्रोवेक्ट्रो, कोड रीले आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। कालेज प्रिसिपल डा. सहजपाल सिंह ने विद्यार्थियों की हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कालेज हमेशा छात्रों को हर क्षेत्र में कुशल बनाने और उनके व्यक्तित्व में सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए काम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

---

प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी

हेवी ड्राइवर में जीएनडीईसी का रेहान धीर, साइफर में जीएनडीईसी के लोकेश ढींगरा, पिच इट में एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी के अनंत, क्रिप्टोग्राफी में जीएनडीईसी की नितिका अग्रवाल, इलेक्ट्रोवेक्ट्रो में आर्य कालेज के एकमप्रीत सिंह विजेता रहे।

chat bot
आपका साथी