Halwara Airport: लापता जमीन मालिकों के पैसे बैंक में जमा करेगा ग्लाडा, आज तय होंगे रेट

बैठक में जमीन के रेट तय कर दिए जाएंगे जिसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। ग्लाडा के अफसर गांव में जाकर लोगों से बैठक करेंगे व रेट तय करेंगे।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 10:06 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 10:06 AM (IST)
Halwara Airport: लापता जमीन मालिकों के पैसे बैंक में जमा करेगा ग्लाडा, आज तय होंगे रेट
Halwara Airport: लापता जमीन मालिकों के पैसे बैंक में जमा करेगा ग्लाडा, आज तय होंगे रेट

लुधियाना, जेएनएन। हलवारा में बनने वाले एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए 161.27 एकड़ जमीन अधिगृहीत की जानी है। जमीन के रेट तय करने के लिए शुक्रवार को ग्रेटर लुधियाना एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी (ग्लाडा) के अफसर एतियाणा गांव में जाएंगे और किसानों के साथ बैठक करेंगे।

बैठक में जमीन के रेट तय कर दिए जाएंगे, जिसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। उधर, जमीन के करीब 21 मालिकों का पता नहीं चल रहा है। ग्लाडा अफसर जमीन मालिकों का पता करते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने भी कह दिया कि इन 21 लोगों को वह नहीं जानते हैं, जिसके बाद ग्लाडा ने पब्लिक नोटिस जारी कर उन्हें सामने आने को कहा है।

ग्लाडा ने उन्हें 10 जनवरी तक का वक्त दिया है, लेकिन अभी तक ग्लाडा के पास नहीं आए। ग्लाडा के एडमिन अफसर गुरमेल सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक वह अपना क्लेम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन सभी 21 मालिकों की जमीन को भी अधिग्रहित किया जाएगा और उनकी जमीन की कीमत ग्लाडा बैंक में रख लेगा। जब उनके मालिक सामने आएंगे तो उन्हें व राशि दे दी जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी