हरियाणा के गैंगस्टरों की धमकी, अब बुलेट प्रूफ कार में सीपी Ludhiana News

हरियाणा के एक युवक की ओर से फेसबुक मैसेज में कहा है कि वह अंकित भादु के एनकाउंटर का बदला जरूर लेंगे और जिस तरह से उनके साथी की हत्या की गई है वैसे ही सीपी की हत्या करेंगे।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 02:18 PM (IST)
हरियाणा के गैंगस्टरों की धमकी, अब बुलेट प्रूफ कार में सीपी Ludhiana News
हरियाणा के गैंगस्टरों की धमकी, अब बुलेट प्रूफ कार में सीपी Ludhiana News

लुधियाना [दिलबाग दानिश]। हरियाणा के गैंगस्टरों ने कमिश्नर ऑफ पुलिस को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। यह पुख्ता नहीं है कि वाकई उनकी जान को खतरा है या फिर माहौल बिगाड़ने की मंशा से ऐसा किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इसके बीच सीपी राकेश अग्रवाल ने पुलिस के पास पहले से मौजूद बुलेट प्रूफ स्कार्पियो का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। वह पिछले दो दिन से इसी बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हरियाणा और राजस्थान में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथी की ओर से यह धमकी दी है। धमकी एक मीडिया हाउस में आई है और इस पर पुलिस जांच कर रही है। दरअसल पंजाब और हरियाणा की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत मोहाली में नामी गैंगस्टर अंकित भादु का एनकाउंटर किया था। हरियाणा के एक युवक की ओर से अपनी फेसबुक से भेजे मैसेंजर मैसेज में कहा है कि वह अंकित भादु के एनकाउंटर का बदला जरूर लेंगे और जिस तरह से उनके साथी की हत्या की गई है, वैसे ही वह भी लुधियाना के सीपी की हत्या करेंगे।

बता दें कि अंकित भादु पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान का नामी गैंगस्टर था, जिसने तीनों ही राज्यों में हत्या, फिरौती और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस उसे दो साल से तलाश रही थी। वह हरियाणा में वारदात कर मोहाली के एक होटल में छिपा हुआ था, जिसका पुलिस संयुक्त ऑपरेशन कर एनकाउंटर कर दिया था। यही नहीं गैंगस्टर लारेंस बिशनोई भी पुलिस की गिरफ्त में है, गैंगस्टरों को डर है कि लारेंस की हत्या पुलिस हिरासत में हो सकती है या पुलिस फर्जी मुठभेड़ दिख कर उसे मार सकती है। यह भी आशंका है कि वह चाहते हैं कि उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो, इसी लिए उनकी ओर से यह हथकंडा अपनाया गया हो।

धमकी जैसा कुछ नहीं, रुटीन में इस्तेमाल हो रही गाड़ी : सीपी

इस संबंध में सीपी ने कहा कि धमकी जैसा कुछ नहीं है। गाड़ी काफी समय पुलिस लाइन में खड़ी थी। हमने सोचा है कि इसे बारी बारी से सभी अधिकारी चलाएंगे तो यह चलती रहेगी। मैं रुटीन में इसका इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरी पर्सनल गाड़ी का कुछ काम भी होने वाला था और इस बहाने से उसकी रिपेयर भी हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी