ब्राह्मण सभा ने फ्री बस सेवा शुरू की

ब्राह्मण सभा की तरफ से शहर निवासियों के लिए फ्री बस सेवा शुरु की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 07:29 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 07:29 AM (IST)
ब्राह्मण सभा ने फ्री बस सेवा शुरू की
ब्राह्मण सभा ने फ्री बस सेवा शुरू की

जागरण संवाददाता, खन्ना: ब्राह्मण सभा की तरफ से शहरवासियों के लिए फ्री बस सेवा शुरु की गई है। जानकारी देते हुए अध्यक्ष दयानंद और पंडित ज्ञान चंद की अगुवाई में हर महीने पावन तीर्थ स्थल अरूणाय (पिहोवा) के लिए फ्री बस सेवा शुरु की गई है। सभा के विद्वान सलाहकार पंडित पवन कुमार शर्मा ने बताया की शहर के सभी भक्तों के लिए पावन तीर्थ स्थल अरुणाय (पिहोवा) के लिए हर महीने बस सेवा खन्ना से रवाना की जाएगी और समय-समय पर कर्मकांडी संस्था धार्मिक यात्राओं और कार्यो का आयोजन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर के जितने भी भक्त हैं, वह यात्रा का लाभ प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ले सकते हैं, बस सेवा फ्री उपलब्ध करवाई जाएगी। भगवान शिव शंकर और साथ ही आप सभी भक्तों के आशीर्वाद एवं सहयोग से यह सब कार्य होता रहेगा। उन्होंने लोगों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि वह भगवान का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें। इस मौके पर कर्मकांडी ब्राह्मण सभा के सदस्य पंडित हरिओम शर्मा, पंडित भूषण शर्मा, पंडित जयराम शर्मा, पंडित शंभू प्रसाद शास्त्री, पंडित सुभाष कौशिक, पंडित राम अवध चतुर्वेदी, पंडित सोनू शास्त्री, पंडित कमल देव, पंडित जयपाल, पंडित दिनेश भार्गव, पंडित शशिकांत, पंडित सुरेंद्र शर्मा, पंडित हरिहर पांडे, पंडित गणेश शर्मा, पंडित ललित मोहन, पंडित सोनू शर्मा, पंडित नरेंद्र शर्मा, पंडित वरुण कालिया, पंडित माधव शर्मा, पंडित उदय शर्मा, पंडित विजय कालिया, पंडित सचिन सागर, आकाश, लकी भनोट, प्रिस, निशांत, पूजा पुरोहित, आंचल, मीना कुमारी, किरण बाला, परवीन कुमारी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी